ख़बरें टी वी : पर्यावरण संरक्षित करने के लिए ग्रामीण बच्चों ने पढ़ा पर्यावरण का पाठ, गर्मी की छुट्टी में लगाएँगे पौधे ….. जानिए पूरी ख़बर
पर्यावरण संरक्षित करने के लिए ग्रामीण बच्चों ने पढ़ा पर्यावरण का पाठ, गर्मी की छुट्टी में लगाएँगे पौधे !
ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) बच्चे गर्मी की छुट्टी जैसे तैसे बर्बाद न कर दें इसके लिए उन्हें लगातार प्रेरित किया जा रहा है . शुक्रवार को गणपति विगहा मध्य विद्यालय में समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव पहुँचे और बच्चों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक किया . इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद गर्मी की छुट्टी होने वाली है . आपलोग इस छुट्टी में केवल खेल कूद करने में ही अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे बल्कि रोज़ कुछ रचनात्मक कार्य में हाथ बटाएँगे . पर्यावरण संरक्षण के लिए पेंड पौधा लगाना एक विद्यार्थी के लिए बड़ा ही पुण्य का कार्य है . जीवन में अगर कुछ करना है तो पढ़ाई के साथ साथ रचनात्मक कार्यों से ख़ुद को जोड़ना होगा . डा. मानव ने बच्चों से कहा कि साफ़ सफ़ाई का ध्यान सबको रखना चाहिए . कूड़ा- कचरा जहां तहां नहीं फेंक कर उसे कचरे वाली गाड़ी में या फिर डस्टबिन में ही डालना चाहिए . जो बच्चे गर्मी की छुट्टी का सही से उपयोग करेंगे वैसे बच्चों को विद्यालय में पुरस्कृत भी किया जाएगा . इस अवसर पर एचएम धनेश प्रसाद, सुलोचना कुमारी, कुमारी गीता सिन्हा, राधिका कुमारी, सुशीला कुमारी, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, मनीषा रानी, ओसु शर्मा, विनीता कुमारी, रजनी कुमारी, इंदू शेखर आज़ाद, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, नेहा कुमारी समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे .