ख़बरें टी वी : जीवन शैली कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पर निबंध,पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन…. जानिए पूरी ख़बर
नालंदा में जनजागरण का अर्थ अपने दायित्वों का निर्वहन है – प्रो.रविन्द्र नाथ श्रीवास्तव।
ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : नेहरू युवा केंद्र एवं सृजन के संयुक्त तत्वधान में मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पर निबंध,पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक पर्यटन स्थल नालन्दा के चायनीज टेम्पल में किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नव नालन्दा महाविहार के हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष प्रो.रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास , नगर पंचायत सिलाव नालन्दा,पावापुरी एवम राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित, हाई कोर्ट पटना केअधिवक्ता डॉ अमित कुमार पासवान नप के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नलिन मौर्या के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव नालन्दा महाविहार के हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष प्रो.रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ ने इस अवसर पर कहा कि कलाओं से समाज में नई दृष्टि आती है। चित्रकला , नाट्यकला , संगीतकला आदि हमारी सम्वेदनशीलता को दर्शाते हैं। पर्यावरण की रक्षा हमारा दायित्व है। नालंदा में जनजागरण का अर्थ अपने दायित्वों का निर्वहन है। प्राचीन नालंदा महाविहार के आचार्य एवं प्रथम हिन्दी कवि सरहपा ने लगभग तेरह सौ वर्ष पूर्व समाज की कुरीतियों पर प्रहार करते हुए सहज जीवन की कामना की थी। इस इलाक़े में भैया अजीत जी समाज सुधार के विभिन्न पहलुओं को संगीत व नाट्यकला के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं। इससे जन चेतना आयी है।
समाज के आखिरी आदमी तक व्यवस्था का लाभ मिलना चाहिए। नगर पंचायत नालन्दा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के चयनित कुल 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रो. वींद्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ भैया अजित ,डॉ अमित कुमार पासवान नलिन मौर्या एवम लालबहादुर सिंह द्वारा पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर डॉ अमित कुमार पासवान नलिन मौर्या , प्राचार्य अर्जुन सर नवीन सर, संतोष सर,रामाश्रय सिन्हा उर्फ छोटी सर , लालबहादुर सिंह निश कुमारी, कृति कुमारी एवम अरविंद कुमार ने अपना विचार दिया ।इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा इस कार्यक्रम का संयोजन एवम संचालन भैया अजित ने किया।