October 19, 2024

ख़बरें टी वी : आपदा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद को बिहार सरकार हमेशा तत्पर, आपदा की इस घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है… जानिए पूरी ख़बर

आपदा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद को बिहार सरकार हमेशा तत्पर, आपदा की इस घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है..

 

आपदा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद :- श्रवण कुमार

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार शरीफ के जिला अतिथि गृह बिहारशरीफ प्रखंड के चार आपदा पीड़ित परिवारों मृतक के आश्रितों को 1.बिहार शरीफ के कोसुक निवासी बाल्मीकि साव 2. बिहारशरीफ प्रखंड के गुलनी गांव निवासी सत्येंद्र पासवान 3. बिहारशरीफ प्रखंड के तिउरी गांव निवासी शिवकुमार मिस्त्री 4. बिहार शरीफ के मोहल्ला कोनासराय निवासी शहाब खान को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त 4-4 लाख की सहायता राशि चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।

 

 

 

 

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद को सरकार हमेशा तत्पर रहती है । आपदा की इस घड़ी में बिहार सरकार मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के खजाने पर सबसे पहला अधिकार आपदा पीड़ित परिवारों का है। देश में बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता त्रस्त है युवा बेरोजगार हैं किसान बेहाल हैं।देश को अब न्याय के साथ विकास और सुशासन का बिहार मॉडल की जरूरत है।

 

 

 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के विपक्षी दलों के नेताओं को लगातार एकजुट करने में लगे हुए हैं देश की जनता ने भी 2024 के चुनाव में भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प ले लिया है जिसके कारण भाजपा के नेतृत्व में घबराहट है भाजपा नेता अपनी मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने देश की संपत्ति को बेचने का काम किया है। विदित दिनों हो कि सभी चार मृतकों की मृत्यु पानी में डूबने से मौत हो गई थी,

 

 

 

 

जिनके परिजनों को अनुग्रह अनुदान के तहत 4 -4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद मो अरशद जदयू प्रवक्ता डा धनंजय देव गुलरेज अंसारी महमूद बख्खो प्रमोद कुमार राजेश कुमार नरायण यादव प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा प्रदीप मुखिया बिट्टू कुशवाहा जनार्दन पंडित इंदु चौहान युगल किशोर प्रसाद टुन्नी कुमार

 

 

 

 

सकलदीप कुमार रविंद्र कुमार मनोज मुखिया मुन्ना पासवान प्रमुख प्रतिनिधि जितन चौहान सोनेलाल रोशन कुमार पंकज कुमार सत्येंद्र पासवान राजीव कुमार वार्ड पार्षद डब्लू जगलाल चौधरी रंजीत चौधरी प्रदुमन साव शैलेंद्र कुमार राकेश कुमार अजय पासवान सरयुग रविदास नारायण यादव अमजद सिद्दीकी कुमार मंगलम पप्पू खां रोहेला बब्लू सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

 

Other Important News