November 23, 2024

ख़बरें टी वी : सैनिक स्कूल नालंदा में अंतर-सदनीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन….. जानिए पूरी ख़बर

सैनिक स्कूल नालंदा में अंतर-सदनीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
उद्घाटन मैच में सिद्धार्थ सदन ने अजातशत्रु सदन को फुटबाल में 1- 0 से पराजित किया …

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : सिलाव, नानंद स्ठित सैनिक स्कूल नालंदा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अंतर-सदनीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (भा. नौ.) नवीन कृष्ण चन्द्र ने उद्घाटन मैच के प्रतिभागी खिलाड़ियों से हाथ मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दी |

 

 

आगामी 9 दिन तक चलने वाली इस अंतर-सदनीय प्रतियोगिता में लगभग 200 सैन्य छात्र-छात्राए अपने –अपने सदन की ओर से फुटबाल (वरिष्ठ/कनिष्ठ), वालीबाल, बास्केटबॉल एवं हाँकी में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे | इस वार्षिक प्रतियोगिता का समापन आगामी 4 मई को विद्यालय के मुख्य खेल परिसर में आयोजित किया जायेगा | आज के उदघाटन मैच में सिद्धार्थ सदन ने फुटबाल वरिष्ठ वर्ग अजातशत्रु सदन को 1-0 से पराजित किया |

 

 

ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के सर्वांगींण विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं | इस प्रकार के खेलों से शरीर एवं मन में सामंजस्य स्थापित करने एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करने में सहायता मिलती है | इसलिए प्रतिवर्ष इसका आयोजन किया जाता है |

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले0 कर्नल अमित कुमार त्यागी , उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल, वरिष्ठ शिक्षक श्री एम एस डे, विद्यालय के खेल-कूद प्रभारी डॉ० ओमनंदन कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे |