ख़बरें टी वी। : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी विभिन्न जगहों पर पहुंच कर ईद की बधाई दी….. जानिए पुरी ख़बर
प्रेम व मोहब्बत का पर्व है ईद:- श्रवण कुमार…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद पूरे नालंदा जिला में धूमधाम से मनाया गया। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी विभिन्न जगहों पर पहुंच कर ईद की बधाई दी। इस मौके पर उन्होने आज बिहारशरीफ के इमादपुर पहुंचे कर गले मिल कर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे और मिल्लत का यह त्योहार है। सामाजिक समरसता के साथ इस त्योहार को मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह त्योहार अमन, शांति सद्भाव भाईचारे का पैगाम देता है। सभी लोगों को आपस में मिल जुल कर एक दूसरे के त्योहार को मनाना चाहिये । बिहार में आपसी प्रेम, मिल्लत सद्भाव और भाईचारगी का माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश ‘कुमार के शासन काल में कायम किया गया है इस हम सब लोग मिल जुल कर बरकरार रखना
है।
मजहब नहीं सीखाता है आपस में बैर रखना धर्म हमेशा प्रेम करना आपसी मिल्लत मिलजुलकर भाईचारे के साथ रहना सिखाता है। इस लिए सभी लोग पर्व त्योहार को एक दूसरे के साथ मिल कर मनाना चाहिये। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार ने कहा ईद मिल्लत से समाज में प्रेम और भाईचारे के संदेशों को मजबूत करती है।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव असगर शमीम प्रदेश सचिव महमूद बख्खो जिला अध्यक्ष मो अरशद बिहारशरीफ जिला जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रदुमन कुमार वार्ड पार्षद पप्पू यादव ई अली अब्दुल हक बाबर मल्लिक प्रो अशोक आलोक कुशवाहा राजेश पटेल हैदर आलम सल्लन महतो भवानी सिंह कमर रिजवी जावेद कुरैशी प्रो प्रविंद्र कु मो इमरान रिजवी चंदन यादव मो इम्तियाज आलम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।