ख़बरें टी वी: सूफी संत की नगरी बिहारशरीफ में चिरागा मेला के दौरान बड़ी पहाड़ी आने वाले श्रद्धालुओं को मिले सुरक्षा व नागरिक सुविधा…. जानिए पूरी ख़बर
सूफी संत की नगरी बिहारशरीफ में चिरागा मेला के दौरान बड़ी पहाड़ी आने वाले श्रद्धालुओं को मिले सुरक्षा व नागरिक सुविधा….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : ईद के बाद बड़ी दरगाह स्थित बाबा मखदूम साहब के दरगाह पर लगने वाले चिरागा मेले के समय देश-विदेश से आने वाले लोगों का जुटान बड़ी पहाड़ी स्थित मल्लिक बयॉं इब्राहिम के मकबरे पर होता है। लोग यहां जियारत करने आते हैं इनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी पहाड़ी पहाड़ पर स्थापित खराब पड़े हाई मास्ट लाइट की मरम्मती के अलावे विभिन्न पोल पर लगाए गए खराब लाइटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा नागरिक सुख सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय के साथ-साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था का इंतजाम होना चाहिए । उक्त मांगे को आज बड़ी पहाड़ी राष्ट्रीय उच्च प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में आयोजित वार्ड स्तरीय शांति समिति के बैठक में समिति के सदस्यों ने बैठक के नेतृत्व कर रहे उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार के समझ रखी। इस दौरान सदस्यों ने मंसूर नगर स्थित कब्रिस्तान की ध्वस्त घेराबंदी की मरम्मती एवं मिट्टी भराई की बातें भी कहीं, बड़ी पहाड़ी क्षेत्र में अधर में लटके नल जल योजना के तहत घरों में वाटर सप्लाई सुनिश्चित कराने, शांति समिति के सदस्यों का आई कार्ड निर्गत करने के मांग के अलावे बड़ी पहाड़ी पहाड़ पर तैनात पुलिस बल को बड़ी पहाड़ी स्टेट बैंक की सुरक्षा से हटाए जाने तथा पहाड़ी की सुरक्षा में लगाने पर सभी सदस्यों ने आवाज बुलंद किया।
बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने एकमत होकर इलाके में शांति सद्भाव पूर्व की तरह बनाए रखने की बात कही एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा किसी तरह के मामले को आपसी सहमति से निपटाने की भी बात कही। बैठक में पार्षद प्रतिनिधि रोहित कुमार, पूर्व पार्षद भेषनाथ प्रसाद ,दिग्विजय नारायण पुरुषोत्तम प्राचार्य, संतोष कुमार, राकेश कुमार वर्मा, महादेव दास, वार्ड जमादार ,वीरेंद्र कुमार उर्फ भारती जी, रविंद्र पासवान, मोहम्मद सोहैल अहमद, मोनाजिर हसन, मोहम्मद मंजर हुसैन ,आफताब आलम ,मुख्तार अहमद, रामदेव प्रसाद मंडल, किरानी प्रसाद ,सोहेल अहमद, अरशद अली, गुलाम सरवर आदि लोग उपस्थित थे।