October 19, 2024

ख़बरें टी वी: नालंदा में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूम, धाम से मनाई गई मनाई गई……. जानिए पूरी ख़बर

नालंदा में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूम, धाम से मनाई गई मनाई गई…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट :  संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूम, धाम से मनाई गई मनाई गई। जिसका उद्घाटन जिसका बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की। कार्यकर्म की शुरुआत महेंद्र भंते व उनके शिस्यो के द्वारा की गई । मौके पर आपने उद्घाटन संबोधन में जीतन राम मांझी ने कहा कि पूरे भारत में महिलाओं को पढ़ाई पर लगे रोक को समाप्त कर शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार दिलाया।आज डॉक्टर अंबेडकर का ही देन हैं की सभी जाति धर्म संप्रदाय के महिलाये पड़ लिखकर देश सर्बोच पद पर विराजमान है…

 

 

अनूसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने कहा कि चाहे गरीब ,मजदुर, मेहतर का बेटा या अमीर का बेटा हो सबको शिक्षा एक समान मिलेगा तभी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का सपना साकार होगा। भोजपुरीअभिनेता सह फिल्म निर्माता कुणाल सिंह ने कहा कि बाबा साहब वैसे युगपुरुष थे जिन्होंने समाजिक समरसता व समतामूलक समाज का निर्माण कर देश में एक मिशाल कायम की थी उन्होंने नालंदा में एक फिल्म सिटी सेंटर खोलने की मांग भी सरकार से की ।

 

 

मौके पर सुर संग्राम के महानायक आलोक कुमार व लोक गायक भैया अजीत के द्वारा रंगा,रंग का आयोजन किया गया। कार्यकर्म की अध्यक्षता डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने की। धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार,अजीत कुमार ने की। इस अवसर पर विवेक यादव, रजनीश पासवान अनिल पासवान,राहुल कुमार उमराव प्रसाद निर्मल, प्रमोद पासवान, राजीव कुमार, विजय पासवान, हरदय रविदास, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

 

 

 

Other Important News