राजगीर महोत्सव आयोजन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ डी एम ने पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: आज दिनांक 8 दिसंबर 2025 को श्री कुंदन कुमार, जिलाधिकारी, नालन्दा की अध्यक्षता में राजगीर महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
विदित हो कि राजगीर महोत्सव- दिनांक 19/20 एवं 21 दिसम्बर 2025 को मुख्य कार्यक्रम स्थल आर आईसीसी एवं हॉकी मैदान, राजगीर के निकट खाली भूखंड पर आयोजन निर्धारित है ।
आगामी राजगीर महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शामिल की गई हैं।
समीक्षा के क्रम में विधि व्यवस्था/ सुरक्षा व्यवस्था/ समारोह स्थल की तैयारी /लाइटिंग/ प्रचार प्रसार /सांस्कृतिक कार्यक्रम/ प्रदर्शनी /स्टॉल/ कृषि मेला/ व्यंजन मेला /महिला महोत्सव/ सद्भावना मार्च/ तांगा तथा पालकी सज्जा / साफ सफाई/ पेयजल/ शौचालय/ जन सुविधा की व्यवस्था /खेल महोत्सव /नुक्कड़ नाटक /आमंत्रण पत्र का वितरण /सर्व धर्म मंगलाचरण / वाहन पार्किंग/ यातायात व्यवस्था /चिकित्सा व्यवस्था/ सड़क मरम्मती /विद्युत प्रकाश एवं लाइटिंग/ निजी घरों , होटलों एवं अन्य भवनों का साज़ सज्जा प्रतियोगिता /प्रचार प्रसार /उद्घाटन एवं समापन/ पुरस्कार वितरण आदि विषयों पर चर्चा के क्रम में संबंधित कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
राजगीर महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि राजगीर महोत्सव के अवसर पर राजगीर शहरी क्षेत्रों के सभी होटलों /निजी भवनों को लाइटिंग से सुसज्जित किया जाए ।
उन्होंने कहा कि राजगीर महोत्सव के अवसर पर मौर्यन एंपायर जैसे ऐतिहासिक धरोहरों की एग्जीबिशन लगाया जाए , ताकि आम दर्शकों को राजगीर के ऐतिहासिक धरोहरों / विरासत से परिचित कराया जा सके , साथ ही सम्पूर्ण राजगीर क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहरों यथा गुरुद्वारा , जरासंध अखाड़ा, शांति स्तूप , ब्रह्म कुंड आदि के बारे में इतिहास को प्रदर्शित किया जाए ताकि आमजनों को ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराया जा सके।
जिलाधिकारी महोदय ने अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर को निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण राजगीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय ,राष्ट्रीय पर्यटकों की सुविधा के बारे में अवगत कराया जाए , रात्रि सुविधा उपलब्ध कराई जाए, पैकेज टूर की सुविधा, संपूर्ण पर्यटन क्षेत्रों में लाइटिंग की सुविधा, विधि व्यवस्था, पुलिस की सॉफ्ट ट्रेनिंग , मल्टी स्टोरेज पार्किंग, वेंडिंग जोन को सुदृढ़ किया जाए ।
इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान करना है,ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक राजगीर पर्यटन हेतु आकर्षित हो सके ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था, समाहर्ता , अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन , जिला आपूर्ति पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर, नजारत शाखा उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, डिआइओ, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ,जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।
