खबरें टी वी : पी एच ई डी चापाकल मरम्मती दल को जिला के जिलाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया… जानिए पूरी ख़बर
नालंदा जिला में पी एच ई डी चापाकल मरम्मती दल को जिला के जिलाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया…
ख़बरें टी वी :9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट : नालंदा जिले के सभी प्रखंडों में आगामी गर्मी को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ( पीएचईडी ) के द्वारा चापाकल मरम्मती दल का शुभारंभ जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया गया।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बिहारशरीफ गर्मी में पेयजल समस्या संबंधित शिकायत निवारण हेतु पी०एच०ई०डी० ने जारी किया अभियंताओं का संपर्क नंबर
गर्मी में पेयजल की समस्या के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बिहारशरीफ द्वारा आम लोगों की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु क्षेत्रवार संबंधित अभियंताओं का नम्बर जारी किया गया है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बिहारशरीफ अन्तर्गत सभी प्रखंडों में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु चलन्त चापाकल मरम्मति दल का गठन किया गया है। इस संबंध में सभी क्षेत्रीय सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को विशेष तौर पर हिदायत दी गई है कि पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु लगातार क्षेत्र भ्रमण करते रहेंगे तथा खराब चापाकलों की मरम्मति का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
यदि जिले अन्तर्गत किसी भी क्षेत्र में पेयजल अथवा चापाकल की मरम्मति संबंधी शिकायत दर्ज करनी है तो निम्नलिखित मोबाईल नं0 पर भी सीधे सम्पर्क किया जा सकता है :-
क्र०
अवर प्रमंडल का नाम
1.
लोक अवर
सहायक अभियंता का नाम
एवं मोबाईल नं० स्वास्थ्य श्री राकेश कुमार रंजन, मो० नं० 9471295865
प्रमंडल, बिहारशरीफ।
प्रखंड का
नाम बिहारशरीफ नूरसराय
अस्थावाँ
सरमेरा बिन्द
2.
लोक अवर राजगीर ।
श्री राकेश कुमार रंजन, मो० नं० 9471295865
राजगीर
सिलाव बेन गिरियक
3
लोक अवर हरनीत
स्वास्थ्य प्रमंडल,
स्वास्थ्य प्रमंडल,
श्री राहुल कुमार, मो० नं० 7909010620
हरनोत
रहुई
अभ्युक्ति
कनीय अभियंता का नाम एवं मोबाईल नं०
श्री नीरज कुमार शर्मा
मो० नं० 7319833387
मो० नं० 8340200216 श्री मिथलेश कुमार गुप्ता श्री उपेन्द्र कुमार केशरी मो० नं० 6205824877 मो० नं० 9304265196
श्री मनोज कुमार वर्मा
श्री प्यारे लाल मंडल मो० नं० 7004399559 कतरीसराय श्रीमती जुली कुमारी मो० नं० 9113125494 सुश्री प्रिती कुमारी मो० नं० 7543014774 श्री अमरेश कुमार मो० नं० 8235858098
शिकायत प्राप्त करने हेतु प्रमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष सं0 06112 230071 है। शिकायतकर्ता नियंत्रण कक्ष में भी समस्या दर्ज कर सकते हैं।
सभी आमजनों को विभाग की ओर से अनुरोध है कि यदि क्षेत्र में पेयजल की समस्या हो अथवा चापाकल खराब हो तो कृपया संबंधित सहायक अभियंता / कनीय अभियंता को दूरभाष पर अथवा नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दें ताकि समस्या का निराकरण अविलम्ब कराया जा सके।