November 24, 2024

ख़बरें टी वी : डॉ अमित कुमार पासवान ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा फर्जी डिग्री को लेकर दिए गए बयान को कड़ी निंदा करते हुए कहा कि… जानिए पूरी ख़बर

केसरिया रंग पर उंगली उठाना मतलब भारत कि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करना…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट :  विश्वविद्यालय नव नालंदा महाविहार के द्वारा आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित हुए नव नालंदा महाविहार के पूर्व छात्र संयोजक डॉ अमित कुमार पासवान ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा फर्जी डिग्री को लेकर दिए गए बयान को कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह एक सम्मानित व लोकतांत्रिक पद पर विराजमान है और सांसद के द्वारा इस तरह के बयान देना काफी अशोभनीय है। महाविहार में लंबे समय से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं होने के कारण पीएचडी शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि नहीं मिल पाई थी महाविहार के सभी शोध छात्र अपनी कड़ी लगन मेहनत से पीएचडी की उपाधि ली है और इसे फर्जी डिग्री बताना सांसद महोदय का शैक्षणिक योग्यता को दर्शाता है । डॉ पासवान ने कहा कि नव नालंदा महविहार के द्वारा जो पगड़ी और बंडी सभी शोधार्थियों को दिया गया था वह केसरिया रंग का है जो कि भारत की शान है। केसरिया रंग पर उंगली उठाना मतलब भारत कि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करना है। डॉ पासवान ने कहा कि सांसद के इस बयान से शोधार्थियों का मनोबल टूटा है उन्हें तुरंत इस वक्तव्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।

 

Other Important News