November 24, 2024

खबरें टी वी : बिहार सेन्ट्रल स्कूल की 18 वीं वर्षगाँठ मनाया गया हर साल की भांति, मौके पर बच्चों ने दिखाए अपने अपने जौहर….. जानिए पूरी ख़बर

बिहार सेन्ट्रल के प्रांगण में बिहार सेन्ट्रल स्कूल की 18 वीं वर्षगाँठ मनाया गया हर साल की भांति, मौके पर बच्चों ने दिखाए अपने अपने जौहर…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की खास रिपोर्ट:  बिहारशरीफ नूरसराय मार्ग पर कूट फैक्ट्री के समीप स्थित बिहार सेन्ट्रल के प्रांगण में शुक्रवार को बिहार सेन्ट्रल स्कूल की 18 वीं वर्षगाँठ मनाया गया हर साल की भांति, इस साल भी दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 

 

जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर डाँ० आशुतोष कुमार थे। साथ ही अतिथि के रूप में धर्मेंद्र कुमार Socal worker / समाजिक कार्यकर्ता सह आदर्श विद्या मंदिर के निदेशक, प्रदुमन कुमार राजगीर रॉटरी क्लब।

डॉ० आशुतोष कुमार समाजिक कार्यकता लोगों ने हमारे बच्चों एव

अभिभावकों को यह संदेश दिये कि विगत वर्षो से हम Bihar central school के वार्षिक महोत्सव में आ रहे हैं जब यह किराये के भवन में चल रही थी। आज इसका अपना भवन हो चुका है जो आज के शहरी प्रवेश से दूर खुला वातावरण में है। इन्होंने यह भी कहा कि हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, नृत्य एवं संगीत में भी रुझान रखना चाहिए।

 

 

जिससे बौद्धिक, मानसिक और शारिरिक विकाश होता है। इसमें बहुत सारे हमारे बच्चों द्वारा जो नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया, उसमें सबसे आकर्षण था वो था संतुलित आहार पर आधारित नाटक जो यह बतलाता है कि हमलोगों को आज के पिज्जा, बर्गर को छोड़कर हमें संतुलित भोजन करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर का समुचित विकास हो। इसमें हमारे भिन्न-भिन्न कलाकार खुशी, सुहानी, कशिश प्रिया, भारती, निशांत कुमार, रिषभ, अंकित अराध्या, सनसा, इकरा मसुर, जैद, मनतसा, आदित्या, दिपक, हर्षित, निशा, साम्या, सिमरन, साक्षी खुशबु, स्नेहा आदि मौजूद थे,

 

 

साथ ही बिहार सेन्ट्रल स्कुल के निदेशक महोदय श्री रामदेव प्रसाद , प्राचार्य श्याम सुंदर प्रसाद ने भी अपने वक्तव दिए, इसके बाद स्कूल के सहयोगी शिक्षकों में निरंजन सर, शंभु सर, सुप्रिया मैम, संगिता मैम, रागनी मैम, विढ्या मैडम, रेशमा, रणधीर सर आदि के साथ साथ इस कार्यक्रम को हमारे बच्चे एवं-अभिभावक ने लुत्फ उठाये।

 

 

 

Other Important News