ख़बरें टी वी : नालंदा में महात्मा गाँधी नरेगा योजना का जीविका ग्राम संगठन का अपना भवन हेतु विशेष अभियान…. जानिए पूरी ख़बर
नालंदा में महात्मा गाँधी नरेगा योजना का जीविका ग्राम संगठन का अपना भवन हेतु विशेष अभियान…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शुभम् की रिपोर्ट : आज दिनांक 1 मार्च 2023 को नालंदा जिला में महात्मा गाँधी नरेगा योजना अंतर्गत जीविका के ग्राम संगठनों के लिए भवन निर्माण का विशेष अभियान चलाया गया I इसके तहत जिलाधिकारी के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त की देख रेख में प्रत्येक प्रखंड कम से कम 1 ग्राम संगठन हेतु अपना भवन बनाने हेतु पहल की जा रही है I
विदित हो की इससे जीविका से जुड़े महिलाओं का सामाजिक विकास में सहयोग मिलेगा चुकी अभी के समय में जीविका समूहों से जुड़े महिलाओ को समूह के सदस्यों या अन्य किसी के दरवाजे पर बैठक हेतु बैठना पड़ता है लेकिन अपना भवन बनने से उनके आत्मविश्वास में नया उत्थान आयेगा I इस अभियान को सफल बनाने हेतु आज नालंदा जिले के 7 प्रखंडो में एक साथ योजनाओ का शुभारंभ किया गया ।
प्रखण्ड – सरमेरा में रक्षा जीविका महिला ग्राम संगठन के जीविका भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन ग्राम सिंघौल – पंचायत – ससौर में पहल जीविका महिला संकुल संघ की दीदीयों के द्वारा शुभ संपन्न हुआ ।इस भूमि पूजन में रक्षा ,शक्ति एवं सहारा जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदीयां एवं प्रखंड कार्यालय सरमेरा से BDO साहब,CO साहब ,BPM, CC जीविका ,PO मनरेगा , JE मनरेगा , जिला परिषद,मुखिया वार्ड एवम और जन प्रतिनिधि उपस्थिति थे ।
कतरीसराय में बिलारी पंचायत के कमलबिगहा में लक्ष्मीबाई जीविका महिला ग्राम संगठन के लिए भवन का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया जिसमें मुखिया जी, जीविका दीदी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, je, prs, जीविका के cc, cf उपस्थित थे
प्रखण्ड – रहुई में राधा जीविका महिला ग्राम संगठन के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन ग्राम पेशौर – पंचायत – पेशौर में सागर जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष दीदी के द्वारा शुभ संपन्न हुआ ।इस भूमि पूजन में राधा जीविका महिला ग्राम संगठन एवं सागर जीविका महिला संकुल संघ की दीदी एवं प्रखंड कार्यालय रहुई से JE मनरेगा , AE मनरेगा, PO मनरेगा ,PTS, BPM जीविका ,LHS,AC CC उपस्थिति थे ।
प्रखंड अस्थावां में जीविका ग्राम संगठन के भवन का शिलान्यास vo भवन सारे पंचायत के ग्राम जंगीपुर में जनप्रतिनिधि मुखिया श्रीमती मुन्नी कुमारी एवं जीविका अमृत मॉडल संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष करुनी देवी के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक,क्षेत्रीय समन्वयक, पंचायत रोज़गर सेवक,पंचायत तकनीकी सहायक,कनीय अभियंता,पंचायत समिति, सामुदायिक संगठनक एवम अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
प्रखण्ड – बिहार शरीफ में संध्या जीविका महिला ग्राम संगठन के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन ग्राम तूंगि – पंचायत – तूंगि में संस्कार जीविका महिला संकुल संघ की सचिव दीदी मिंटू देवी के द्वारा शुभ संपन्न हुआ ।इस भूमि पूजन में संध्या जीविका महिला ग्राम संगठन एवं संस्कार जीविका महिला संकुल संघ की दीदी एवं जिला कार्यालय से मनरेगा DPO Sir , DPM Sir जीविका , JE मनरेगा , AE मनरेगा , PO मनरेगा , BPM जीविका , सामाजिक विकास प्रबंधक जीविका उपस्थिति थे ।
नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत में मक्दुम्पुर ग्राम में जीविका ग्राम संगठन हेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया I इस मौके पर माननीय प्रतिनिधिगण , जीविका से जुडी दीदी , कार्यपालक अभियंता मनरेगा , संहायक अभियन्ता मनरेगा , कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे I
थरथरी प्रखंड के अमेरा पंचायत में ग्राम संगठन हेतु भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया ।