ख़बरें टी वी : माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 72 वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर मनाया….. जानिए पूरी ख़बर
नालंदा में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर मुख्यमंत्री की दीघार्यु होने की कामना की…
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : छात्र जनता दल यूनाइटेड के द्वारा पी एम एस कालेज पहड़पुरा में देश के लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 72 वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर मनायाKha जन्मदिन जिसकी अध्यक्षता पाटलिपुत्र वि वि छात्र जदयू के अध्यक्ष प्रीतम राज उर्फ सन्नी पटेल ने की ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके उत्तम स्वास्थ्य के साथ साथ दीघार्यु होने की कामना करते हैं।इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड बिहारशरीफ के अध्यक्ष गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव ने कहा सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने जो बिहार में न्याय के विकास और सुशासन का राज्य स्थापित किया है।
हर वर्गों हर क्षेत्रों का समुचित विकास किया है। बिहार में हुए विकास कार्यों का डंका देश से लेकर प्रदेशों में में बज रहा है।बिहार की आवाम लगातार उनके चेहरे पर विश्वास कर अपना स्नेह प्यार और आशीर्वाद 2005 से ही देने का काम किया है।तब से लेकर लगातार वे बिहार के लोगों की सेवा कर रहे हैं।उनका एकमात्र लक्ष्य है लोगों की खिदमत करना हमारे सरकार की योजनाओं का अनुसरण अन्य प्रदेश की सरकारे करती है। आधुनिक बिहार एवं चमकता बिहार के शिल्पकार है नीतीश कुमार।इस अवसर पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वृजनंदन प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार जो काम हुआ है उसका जोड़ा कोई राज्य नहीं लगा सकता है।
सात निश्चय योजना के माध्यम से गांवों को स्मार्ट बनाया जा चुका है स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है।शिक्षा स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रही है।हर जिलों में छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था के साथ साथ छात्रावास भत्ता के साथ साथ अनाज देने का काम कर रही है।
हर अनुमंडल में महाविद्यालय की स्थापना की जा चुकी है।हम सभी कार्यकर्ता उनके दीर्घायु होने एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की करते हैं ईश्वर उन्हें इतनी शक्ति प्रदान करें वे लगातार बिहार में न्याय के साथ विकास के कारवां को बढ़ाते रहे लोगों की सेवा करते रहे।
इस अवसर पर नारायण प्रसाद प्रोo आनंद कुमार वर्मा अनिल मालाकार शैलेंद्र कुमार वर्मा रामप्रवेश जी भूपेंद्र जी छात्र नेता आदित्य कुमार,सन्नी कुशवाहा राहुल राज पल्लव कुमार दिवाकर कुमार संदेश कुमार कंचन कुमारी प्रीति कुमारी रमेश कुमार एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।