नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक आयोजित…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: 4 दिसंबर 2025 राजगीर नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक कबीर चौरा मठ राजगीर के समीप आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उमराव प्रसाद निर्मल ने की l मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मंच के राज्य समन्वयक सह भाजपा नेता डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने कहा कि राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है यहां के स्वरोजगार कर रहे फुटपाथ दुकानदारों का रोजगार पर्यटकों पर निर्भर करता है पर्यटक हमारी पूंजी है पर्यटक को सस्ते दर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन वेंडरो के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है फुटपाथ दुकानदारों को बेंडिंग जोन बनाकर पुर्नावासित करने को लेकर सरकार कृत संकल्पित है डॉक्टर पासवान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस काफी ऐतिहासिक होगा l उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2026 को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में आयोजित राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के नवनिर्वाचित मंत्रियों एवं विधायकों का भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा l जिसकी तैयारी में मंच परिवार जुट गए हैंl पासवान ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,विजय कुमार सिंन्हा,विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ,उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद चंद्रवंशी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद , गन्ना
मंत्री संजय पासवान , श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह ,राज्यसभा सांसद धर्मशिला कुमारी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान परिषद सदस्य रीना यादव, विधायक कौशल किशोर ,जितेंद्र कुमार ,डॉक्टर सुनील कुमार ,हरि नारायण सिंह, कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, रोहिल रंजन सहित कई गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है l
