ख़बरें टी वी : 26 फरवरी को 78 वीं बिहार राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (बीमकॉन) और आईएमए का 19 वां मिलन समारोह….. जानिए पूरी ख़बर
आगामी 26 फरवरी को 78 वीं बिहार राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (बीमकॉन) और आईएमए का 19 वां मिलन समारोह का आयोजन…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : नालंदा जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आगामी राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 26 फरवरी को 78 वीं बिहार राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (बीमकॉन) और आईएमए का 19 वां मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है। इस सम्मेलन में देशभर के करीब पांच सौ अधिक अपने चिकित्सा क्षेत्र के दिग्गज डाक्टर हिस्सा लेंगे। वही आए चिकित्सक अपने अपने अनुभवों को आपस में साझा करेंगे।
जैसा कि इन लोगों ने पूर्व के दिनों में करते आए हैं,अलग अलग जानकारियों से सभी डाक्टर लाभान्वित होंगे। वही आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा श्याम नारायण प्रसाद ने बताया साथ ही उन्होंने चिकित्सा जगत में नित्य नए-नए खोज हमेशा होते रहते हैं। पुरानी बीमारियों के भी इलाज के नए तरीके का इजाद होते रहता हैं। आगामी समेलन का विषय इजी लाइफ मैटर हर जिंदगी को बचाना हमारी प्राथमिकता है और आगे भी होगी। इस समेलान के माध्यम से डॉक्टर दक्ष अपने अनुभवों को सभी की बीच साझा करेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष डा. बीबी सिन्हा ने बताया कि इसके मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा सच्चिदानंद प्रसाद, डाक्टर डुग्गू मति हरिराव होंगे।
वही सम्मानित अतिथि पवापुरी विम्स अस्पताल के डा. पीके चौधरी होंगे। इसके आयोजक सचिव डा. कुमार अमरदीप नारायण व अन्य भी इसमें शामिल होंगे। इस मौके पर आईएमए की तरफ से एक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डाक्टर अखिलेश प्रसाद, मीडिया प्रभारी डा अजय कुमार, आयोजक सचिव डा मनोज कुमार, डा सुनील कुमार मौजूद रहे ।