• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: हरनौत रेल कारखाना में नई डाक्टर लवली सिंह का ईसीआरकेयू ने स्वागत किया…

Bykhabretv-raj

Dec 3, 2025

 

 

 

 

हरनौत रेल कारखाना में नई डाक्टर लवली सिंह का ईसीआरकेयू ने स्वागत किया…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: आज दिनांक 3 दिसंबर 2025 बुधवार को हरनौत रेल कारखाना में नई डीएमओ डॉक्टर लवली सिंह के पदस्थापन के पश्चात ईसीआरकेयू के शाखासचिव पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुस्तक देकर इनका स्वागत किया। डॉक्टर लवली सिंह, डॉक्टर असीम अहमद का स्थान लेगी जिनका तत्काल में स्थानांतरण केंद्रीय अस्पताल पटना में किया गया है तथा वह हायर एजुकेशन लीव पर जाने वाले हैं। इस अवसर पर डॉ आसिम अहमद एवं डॉ करिश्मा उपस्थित रही।ईसीआरकेयू का प्रतिनिधि मंडल डॉक्टर लवली सिंह से मिलकर उन्हें हरनौत रेल कारखाना में चिकित्सा संबंधी परिस्थितियों से अवगत कराया तथा यूनियन के तरफ से उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही यूनियन ने यहां की चिकित्सकीय जरूरत को पूर्ण करने में सफल होने के लिए डाक्टर लवली सिंह को शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में शाखाध्यक्ष महेश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, डीटीजीएम मंजय कुमार, शाखा पार्षद मृत्युंजय चौबे सहित सतीश कुमार, प्रभात कुमार, चन्दन कुमार चंचल, मधुरेंद्र कुमार, कवींद्र कुमार उपस्थित थे।