ख़बरें टी वी : स्मृति दिवस के मौके पर याद किए गए दिवंगत रामदहीन यादव, स्मृति दिवस के मौके पर बांटी गई संविधान प्रस्तावना की प्रतियां …. जानिए पूरी ख़बर
स्मृति दिवस के मौके पर याद किए गए दिवंगत रामदहीन यादव, स्मृति दिवस के मौके पर बांटी गई संविधान प्रस्तावना की प्रतियां ….
रामदहिन यादव गरीबों के आबाज थे:-सांसद कौशलेंद्र कुमार
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : :- हिलसा शहर के कौशिक नगर गांव में दिवंगत रामदहीन प्रसाद यादव की 7वीं स्मृति दिवस मनाई गई इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया,इस दौरान दिवंगत रामदहीन प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र समाजसेवी सौरभ कुमार ने संविधान की प्रस्तावना की प्रतियां आए हुए सैकड़ों लोगों के बीच वितरण किया।
इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार,राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार,हिलसा के पूर्व विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव,सामाजिक न्याय मंच के प्रधान महासचिव रामजी यादव,समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव,अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सुषमा कुमारी,हिलसा नगर परिषद अध्यक्ष धनंजय कुमार हिलसा नगर परिषद वार्ड संख्या 22 के वार्ड पार्षद सिंधु कुमारी,हिलसा नगर परिषद वार्ड संख्या 23 के वार्ड पार्षद निरंजन कुमार राजद नेता सुखदेव यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नगर जदयू के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार,भरत शर्मा,सुभाष बाबा,
भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष गौरव प्रकाश,ब्रजलाला यादव,संजय सागर हिलसा के वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर बाबू,युवा पत्रकार मनीष कुमार,संतोष पार्थ,धनपत कुमार, के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे उपस्थित वक्ताओं ने दिवंगत रामदहीन प्रसाद यादव के राजनीतिक जीवन के 30 वर्षों की लंबी संघर्ष की कहानियों को साझा किया,इस दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि रामदहिन बाबू अपने जीवन के अंतिम क्षण तक गरीबों,मजलूमों,असहाय की लड़ाई लड़ते रहे,नीतीश कुमार जी के एक। सच्चे सिपाही के रूप में हमेशा पार्टी के लिए काम करते रहे,आज के राजनीतिक परिवेश में इस तरह के कार्यकर्ता की बहुत कमी है ।
वहीं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने दिवंगत रामदहीन यादव जी के साथ घटित घटना को याद किया की जब मैं हिलसा का थाना अध्यक्ष बना था तो मैं उनसे पूछा कि सभी लोग पैरवी के लिए आते हैं लेकिन आप थाना में कभी किसी का पैरवी लेकर नहीं आते हैं तब दिवंगत रामदहीन यादव जी कहा करते थे आप हमेशा गरीब असहाय के लिए जो काम मेरे मन में रहता है वह कर देते हैं तो मैं आपके पास कौन सा काम लेकर आऊं इस जवाब को सुनकर उस समय के थाना अध्यक्ष रवि ज्योति कुमार एवं राजगीर के पूर्व विधायक निशब्द हो जाते हैं , और उनकी आंखें भर आती है।
वही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति यादव जी कहते हैं लोकतंत्र में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं और यदि रामदहीन यादव जैसा जिस पार्टी में कार्यकर्ता होते हैं उस पार्टी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है जो हमेशा जात पात से ऊपर उठकर काम किए हैं इस दौरान समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि दिवंगत रामदहीन बाबू हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे और उनके ही रास्ते पर उनके दोनों पुत्र सौरभ कुमार एवं राहुल कुमार चल रहे हैं ।
इस दौरान सैकड़ों वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें कहीं अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सुषमा कुमारी के द्वारा संविधान प्रस्तावना के सैंकड़ों प्रतियां आए हुए लोगों के बीच बांटी गई और लोगों को इसे आत्मसात करने की बात कही गई इस दौरान नितीश ठाकुर, मोहम्मद परवेज आलम,विपिन सिंह,राहुल कुमार,अरुण गोप,धर्मेंद्र कुमार,रजनीश कुमार,चंदन कुमार तूफानी,हरिओम के अलावे कई लोग मौजूद रहे ।