बिहार की खेल मंत्री से मिले साफ्ट टेनिस एसोशिएशन आफ बिहार के प्रतिनिधिमंडल एसोशिएशन के लोग…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से रविबार को पटना में साफ्ट टेनिस एसोशिएशन आफ बिहार का प्रतिनिधिमंडल एसोशिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद, प्रदेश महासचिव धर्मवीर कुमार तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता के नेतृत्व में मिलकर खेलमंत्री बनने की बधाई दिया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने खेल मंत्री को उनके ओलंपिक विजय की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रुप में तथा बुके देकर उनका अभिनंदन किया।
मंत्री श्रेयसी सिंह ने एक खिलाड़ी से खेल मंत्री बनने के अपने सफर और जिम्मेदारी का एहसास साझा किया। उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है।इस प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना एवं इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाना उनका प्रमुख लक्ष्य है।बिहार में साफ्ट टेनिस के विकास के लिए प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार में साफ्ट टेनिस के विकास के लिए हर संभव सरकार के स्तर पर सहायता का आश्वासन दिया तथा 2032 में एशियन गेम्स के लिए बिहार से साफ्ट टेनिस के खिलाड़ी को तैयार करने में सहयोग की चर्चा की।चर्चा के दौरान महासचिव धर्मवीर कुमार ने खेलमंत्री को साफ्ट टेनिस के खिलाड़ीयों के द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के साफ्ट टेनिस के खिलाड़ीयों के प्रदर्शन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत की जानकारी के साथ बिहार सरकार की योजना मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत साफ्ट टेनिस के खिलाड़ीयों को नौकरी की जानकारी के साथ साथ साफ्ट टेनिस के खिलाड़ीयों को मैदान की कमी के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया की श्रेयसी सिंह के मंत्री बनने से खेल जगत में नई ऊर्जा आई है।ओलंपिक और कॉमन वेल्थ गेम्स में पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त श्रेयसी सिंह बिहार की पहली महिला खिलाड़ी हैं जो जनप्रतिनिधि रहते हुए ऑलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और अब इनके खेलमंत्री बनने से बिहार के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की उम्मीद बढ़ गई है।
