• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: हेरिटेज फेस्टिवल त्रिपुरा से लौटे प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत…

Bykhabretv-raj

Nov 30, 2025

 

 

 

 

हेरिटेज फेस्टिवल त्रिपुरा से लौटे प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: युवा विकास केंद्र त्रिपुरा व त्रिपुरा सरकार द्वारा 20 से 26 नवंबर को त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला में आयोजित हेरिटेज फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के नालंदा जिला के प्रतिभागियों के जिला वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया। निदेशक रघुनंदन सेवा सदन रोहित कुमार ने बताया कि हेरिटेज फेस्टिवल में देश के 26 राज्यों व देश के 9 पड़ोसी देशों के 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल थे। कैम्प में आपसी एकता, भाईचारा, विश्व बंधुत्व, एक दूसरे की भाषा का आदान-प्रदान, एक दूसरे की संस्कृति का विनिमय, एक दूसरे के क्षेत्र के लोगों की समस्या व उसका समाधान, एक दूसरे की भाषा से अनभिज्ञ रहते हुए उनकी भावना को समझकर देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना है। कार्यक्रम में शिरकत किए आशीष कुमार, अजीत कुमार, प्रहलाद कुमार, कुंदन कुमार, सुशांत कुमार, सुजीत कुमार, आनंद राज ने बताया कि पहले हमलोग देश के अन्य राज्यों के लोगों से बिल्कुल अनभिज्ञ थे। उनकी खान पान, रहना सहन, व्यवहार, देश और बिहार के प्रति उनकी सोच, को हमलोगों ने कैम्प में अच्छे से जाना। मेजबान त्रिपुरा द्वारा क्षेत्र की समृद्ध विरासत से देश व दुनिया के लोगों को अवगत कराने का कार्य किया गया है, जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा युवाओं ने बिहार टीम में अपने चयन के लिए रघुनंदन सेवा सदन व सृजन का आभार जताया। लोकगायक भैया अजीत ने बताया कि बिहार टीम द्वारा कार्यक्रम में लोक आस्था का महापर्व छठ, झुमरी, खेती बाड़ी कजरी का प्रदर्शन कर बिहार की संस्कृति से लोगों को अवगत कराया गया और बदलते बिहार की तस्वीर पेश की गई।
राष्ट्रीय युवा योजना बिहार के सचिव नीरज कांस्यकार ने बताया कि मार्च 2026 में बिहार में भी एक राष्ट्रीय स्तर का चिल्ड्रेन फेस्टिवल आयोजित करने का प्रस्ताव है, जिसमें पूरे देश के 8-14 वर्ष के बच्चे भाग लेंगे और एक दूसरे की संस्कृति, अनेकता में एकता की भावना, भिन्न भाषा, भिन्न भेष रहते हुए भी देशभक्ति की भावना से ओत पोत होंगे।