October 19, 2024

ख़बरे टी वी – फरोग-ए- उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि वितरित किया गया

फरोग-ए- उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि वितरित किया गया

उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के तत्वाधान में जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा जिला परिषद सभागार में आज फरोग-ए- उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।


इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी एवं उर्दू भाषा एक दूसरे के पूरक है, एक के बिना दूसरी भाषा अधूरी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह आटा और पानी को साथ गुथने पर मीठी रोटी बनती है,जिसमें आटा और पानी को फर्क करना सम्भव नहीं है, उसी तरह हिन्दी और उर्दू मिलकर अपनी मधुरता एवं शालीनता प्रदान करती है।


वही कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों ने अपने अपने सेमिनार में मुशायरा पेश किया बाद में उन्हीं लोगों में से कुछ लोगों को चिन्हित कर प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा दी गई |

Other Important News