October 19, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा जिले के यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय फैंसी क्रिकेट मैच, फिजिशियन डॉक्टर एवं सर्जन डॉक्टर के बीच हुआ आयोजन जिसमें फिजीशियन इलेवन ने मारी बाजी… जानिए पूरी ख़बर

नालंदा जिले के यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय फैंसी क्रिकेट मैच, फिजिशियन डॉक्टर एवं सर्जन डॉक्टर के बीच हुआ आयोजन जिसमें फिजीशियन इलेवन ने मारी बाजी…

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की खास रिपोर्ट : नालंदा जिले के कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के परिसर खेल मैदान में सर्जन इलेवन बनाम फिजिसियन इलेवन फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

 

 

जिसमें फिजिसियन इलेवन ने दस विकट से जीत हासिल की साथ ही टीम में भागीदारी, सर्जन टीम के कप्तान डॉ मनोज कुमार, उपकप्तान डॉ अजय कुमार , डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ शशिकांत कुमार, डॉ अभिजीत कुमार, डॉ शंभू सरण गुप्ता…

 

 

डॉ मनीष नारायण, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ अमरदीप नारायण, डॉ अजय कुमार, डॉ अश्विनी कुमार वर्मा, डॉ राहुल कुमार, हेड कोच डॉ अरविंद कुमार सिंहा एवं फिजिसियन टीम के कप्तान डॉ बीरेंद्र कुमार, उपकप्तान डॉ राजीव रंजन कुमार…

 

 

डॉ राजेश कुमार, डॉ धनंजय कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ चंद्रभूषण सिंह, डॉ बृजेश कुमार, डॉ अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे। पहले बल्लेबाजी सर्जन टीम ने करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 119 रन बनाए।

 

 

रनों का पीछा करते हुए  फिजिसियन टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं 120 रनों के लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। यूनिटी इंटरनेशनल हाई स्कूल के डायरेक्टर डॉ सुजीत कुमार तथा चेयरपर्सन डॉ कुमारी प्रीति रंजना ने विजेता टीम व उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की ।

 

 

साथ ही फैंसी क्रिकेट मैच के मौके पर डॉ सुजीत कुमार एवं डॉ कुमारी प्रीति रंजना ने बोला कि आज के भागदौड़ की जिंदगी में भी हमारे जिला के डॉक्टरगण ने अपना समय निकालकर फिजिकल फिटनेस को मद्देनजर रखते हुए जो प्रतिभा दिखाई है वह सराहनीय है।

 

 

फैंसी क्रिकेट मैच आयोजन के मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल स्वर्ण किरण प्रसाद, सहायक निदेशक मुकेश कुमार सिंहा, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अजहर, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा…

 

 

मनोज सिंह,नीलेश कुमार, बेयांत कुमार, सूरज कुमार, संजीत कुमार, सुब्रतो कुमार, सोनम कुमारी, रीना सिंह, बिंदिया सिंह, शैलेश कुमार के साथ-साथ कई दर्शक मौजूद थे मौजूद थे।

 

 

Other Important News