November 24, 2024

ख़बरें टी वी : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हिलसा में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, स्वामी विवेकानंद जयंती पर टॉपर्स वैली में हुई परीक्षा पर चर्चा… जानिए पूरी ख़बर

राष्ट्रीय युवा दिवस पर हिलसा में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, स्वामी विवेकानंद जयंती पर टॉपर्स वैली में हुई परीक्षा पर चर्चा, बच्चे हुए पुरस्कृत …

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई अनुराग शर्मा के साथ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट: हिलसा ( नालंदा ) राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कौटिल्य नगर स्थित टॉपर्स वैली के प्रांगण में युवा सम्मान समारोह सह परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया .

 

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया . समारोह का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव, लोक गायक भैया अजीत, शिक्षाविद विकास कुमार नेहरू युवा केंद्र प्रभारी नीतीश कुमार निराला आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . इस अवसर पर छात्र – युवाओं को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि किसी भी देश –

 

समाज का सर्वांगीण विकास तभी सम्भव है जब ख़ासकर वहाँ का युवा वर्ग जागरुक हो जाए . नौजवानों में ऐसी ऊर्जा होती है जिसके बदौलत हर बड़ी से बड़ी बुराइयों का ख़ात्मा किया जा सकता है . आज पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि हमारे नौजवान दुनिया के हर कोने में सफलता का परचम लहरा रहे हैं . स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर ही विश्व का कल्याण सम्भव है. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर सिनेमा, खेल, विज्ञान , प्रबंधन का क्षेत्र हर जगह हमारे युवा छाए हुए हैं .

 

 

जाने माने लोक गायक भैया अजीत ने अपने गीत के माध्यम से विवेकानंद जी के कृत्यों को याद किया तथा युवाओं में जोश भरने का कार्य किया . इस दौरान भाषण प्रतियोगिता के साथ साथ परीक्षा पर चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों द्वारा सफलता प्राप्त करने के कई टिप्स बताए गए . स्वामी विवेकानंद के कृत्यों पर आधारित कई तरह के पोस्टर, रंगोली, पेंटिंग आदि बनाकर विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जिन्हें अतिथियों द्वारा मेडल , प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया .

 

 

इसके पूर्व निदेशक विकास कुमार द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं बुके देकर किया गया . पुरस्कृत होने वालों में सोनू, शुभम, प्रिया, स्वीटी आदि समेत दर्जनों विद्यार्थी शामिल थे . इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार, अमित सक्सेना, मधुमिता कुमारी, शशि सर, संजीव राज, रजनीश कुमार, डी के राघव, अमित कुमार, विकास कुमार, रोहित राज जीवन कुमार, सुधांशु कुमार उपस्थित थे .

 

Other Important News