November 24, 2024

ख़बरें टी वी : मंत्री श्रवण कुमार ने युवाओं संबोधित करते हुए कहा कि खेल से युवाओं को भी मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है…. जानिए पूरी ख़बर

मंत्री श्रवण कुमार ने युवाओं संबोधित करते हुए कहा कि खेल से युवाओं को भी मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : नेहरू युवा केंद्र नालन्दा, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तद्वधान में लाल कमल फाउंडेशन माधोपुर के द्वारा 4 जनवरी से 5 जनवरी 2022 तक चलने वाली दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय अंतर युवा खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन महाबोधि महाविद्यालय नालंदा के खेल परिसर में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक रीना यादव, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार के द्वारा किया गया।

 

 

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने युवाओं संबोधित करते हुए कहा कि खेल से युवाओं को भी मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है खेल के माध्यम से आपसी प्रेम भाई चारा शांति सद्भाव का माहौल कायम रहता हैं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जिले एवं प्रखंड स्तर पर खेल ग्राउंड का निर्माण कराया जा चुका है अब पंचायत स्तर पर भी इसको मूर्त रूप देने की तैयारी चल रही है बिहार की सरकार खिलाड़ियों को खेल कोटे में सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का काम कर रही है खिलाड़ियों को हर सुख सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।

 

 

विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र देने का काम किया 200 पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान चंद्रमणि रविदास, द्वितीय स्थान पिंटू कुमार, तृतीय स्थान अविनाश कुमार, 100 मीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान छोटी कुमारी, तृतीय स्थान प्रिया कुमारी और 200 मीटर महिला वर्ग में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय करीना कुमारी, तृतीय फातिमा कैसर ने स्थान प्राप्त किया।

 

 

फुटबॉल विजेता रघुनंदन व्यास क्लब राजगीर उपविजेता भदरी के टीम वॉलीबॉल टीम में विजेता लाल कमल फाउंडेशन के खिलाड़ी उपविजेता जननायक करपुरी ठाकुर युवा क्लब, कबड्डी विजेता महामोगलयान स्पोर्ट्स क्लब कुल , उपविजेता नालंदा टीम, एवम कबड्डी महिला वर्ग कूल के टीम, सभी खिलाड़ियों को लाल कमल फाउंडेशन के अध्यक्ष विकाश वर्मा ने सभी खिलाड़ियों की अज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जनता दल यू के मुख्य वक्ता डॉ धनंजय देव,

 

 

समाजसेवी डॉ अमित पासवान, अजीत, रेफरी छोटी जी विरजू राजवंशी पंकज कुमार मिंटू चौधरी,नलिन मौर्य, दिनेश कुमार,अकाश कुमार काजल नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक पिंटू कुमार विकास कुमार, रिचा कुमारी काजल कुमारी लेखापाल शिव नारायण दास कुंदन कुमार सनी कुशवाहा शशित शर्मा संजीत यादव अंकित कुमार चंदन कुमार सागर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Other Important News