October 19, 2024

ख़बरे टी वी – आज दिनांक – 07.01.2020 को प्रखंड परिसर इस्लामपुर, नालंदा में आयोजित परिवहन मेला में 20 mmgpy लाभुको के द्वारा वाहन क्रय किया गया

आज दिनांक – 07.01.2020 को प्रखंड परिसर इस्लामपुर , नालंदा में आयोजित परिवहन मेला में 20 mmgpy लाभुको के द्वारा वाहन क्रय किया गया।

सबसे बड़ी बात है की जहां पर लाभुक अपने हिसाब से क्रय किए हुए वाहन को पसंद कर खरीदेगी करते हैं गाड़ी एजेंसी की संचालकों के द्वारा कई तरह के उपहार भी दिए जाते हैं कहीं एलईडी टीवी तो कई तरह के आम जीवन में काम आने वाले वस्तु। यह सुविधा और उपहार सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के मेले में मिल रहे हैं|

जिसमे मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चयनित लाभार्थियों को वाहन क्रय करने हेतु सभी प्रकार के वाहन एजेंसियों के प्रतिनिधि अपने वाहन के साथ मौजूद रहें।


साथ ही साथ ऐसे लाभुक जिन्हें वाहन क्रय करने हेतु ऋण की आवश्यकता थी, वाहन क्रय करने लिए लगभग सभी फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें, अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार वाहन फाइनेंस कराने की सुविधा थी, इसके अलावे परिवहन मेला में जिला परिवहन कार्यालय, नालंदा के प्रतिनिधि भी थे,

जो क्रय किये गए वाहनों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किए साथ ही साथ  चयनित लाभुकों द्वारा क्रय किये गए वाहनों हेतु मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की अनुमन्य राशि भी उनके खाते में भेज दी गई। परिवहन मेला में वाहनों का मूल्य एजेंसी के शो रूम प्राइस से कम थे। 


जिला परिवहन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए इस शानदार अवसर को लोगों ने बिल्कुल हाथ से जाने नहीं दिए। 
 मौके पर जिला उपविकास आयुक्त, बिहारशरीफ प्रखंड प्रमुख, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला परिवहन कार्यालय के कई लोग साथ ही लोन देने वाले बैंक के कर्मी व गाड़ी एजेंसी के कई संचालक मौजूद थे |

Other Important News