• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: कृषकों के बीच अनुदानित दर पर बीज वितरण कार्य पर नालन्दा प्रभारी जिलाधिकारी का निर्देश….

Bykhabretv-raj

Nov 22, 2025

 

 

 

 

कृषकों के बीच अनुदानित दर पर बीज वितरण कार्य पर नालन्दा प्रभारी जिलाधिकारी का निर्देश….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: श्री दीपक मिश्रा, प्रभारी जिला पदाधिकारी, नालन्दा के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि
कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजना अन्तर्गत जिले में रबी फसलों का आच्छादन हेतु सुयोग्य कृषकों के बीच अनुदानित दर पर बीज वितरण का कार्य चल रहा है। बीज वितरण का कार्य विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जाना आवश्यक है, ताकि किसानों को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके तथा सरकार द्वारा लागू इस योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। बीज वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जानी है।

इस परिप्रेक्ष्य में अपने-अपने प्रखंड/अंचल में बीज वितरण कार्य का सघन जांच, अनुश्रवण एवं निरीक्षण हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिनांक 22.11.2025 से 28.11.2025 तक एवं अंचल अधिकारी दिनांक 29.11.2025 से 05.12.2025 तक नालन्दा जिला को कार्य दिवस निर्धारित किया जाता है ।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, नालंदा जिला को निदेश दिया जाता है कि :-

1. आवंटित कार्य दिवस में प्रतिदिन अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत चल रहे बीज वितरण कार्य का सतत् एवं सघन जांच, समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुए विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से बीज वितरण का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे तथा तत्संबंधी दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

2. बीज वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता, विधि-व्यवस्था की समस्या आदि के बारे में शिकायत मिलने / संज्ञान में आने पर तुरंत उसकी जांच करते हुए समुचित कार्रवाई करेंगे एवं उसी दिन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

3. बीज वितरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया यथा स्टॉक, वितरण पंजी, प्रतिदिन वितरित बीज की मात्रा, अवशेष बीज की मात्रा आदि बिन्दुओं पर प्रतिदिन जांच कर प्रतिवेदन देंगे।

जिला कृषि पदाधिकारी, नालंदा को निदेश दिया जाता है कि जिले में बीज वितरण कार्य का प्रतिदिन स्वयं प्रखंडवार समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुए विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से बीज वितरण का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने स्तर से अपने अधीनस्थ जिला स्तरीय पदाधिकारियों का प्रखंडवार टीम गठित करते हुए प्रतिदिन बीज वितरण कार्य का औचक निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते हुए उसी दिन प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निदेशित करेंगे एवं प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को निदेश दिया जाता है कि क्षेत्र भ्रमण एवं योजनाओं का निरीक्षण दौरान बीज वितरण कार्य की भी समीक्षा एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे।