ख़बरें टी वी : दिल्ली में कॉर्पोरेट ऑफिस के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के निदेशक भरत कश्यप को सम्मानित किया…… जानिए पूरी ख़बर
बचपन प्ले स्कूल बिहार शरीफ को तीसरी बार मिला सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल अवार्ड….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : बिहारशरीफ शहर के नालंदा हेल्थ क्लब इतवारी बाजार रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल को 5 वर्षों में लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश भर में बचपन की 1400 शाखाओं में बिहारशरीफ बचपन प्ले स्कूल को बेस्ट पुरस्कार से अलंकृत किया गया। बीते 11 दिसंबर को दिल्ली में कॉर्पोरेट ऑफिस के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के निदेशक भरत कश्यप को सम्मानित किया गया और यह सम्मान पूरे शहर के लिए स्कूल के लिए अभिभावक के लिए और शिक्षकों के लिए गर्व की बात है। इतने बड़े सम्मान को मिलने के बाद बचपन प्ले स्कूल के निर्देशक भरत कश्यप ने कहा कि यह अवार्ड हमारे स्कूल बचपन प्ले स्कूल को दी गई है जो कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाएं अच्छी संरचना स्वच्छता प्रतियोगिता के क्षेत्र में छात्रों का उत्तरोत्तर विकास के मापदंडों पर खरा उतरने पर दिया गया। बिहार शरीफ का एक ऐसा विद्यालय है जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की गतिविधियों में भी अव्वल बनाने और उनके चतुर्थ विकास करने के लिए सदैव अहनीर्ष रूप से तत्पर रहता है। बचपन प्ले स्कूल अपने आप में एक प्रयोग का प्रयोगशाला एवं प्रयोग परिणाम है स्कूल बच्चों के उज्जवल भविष्य और सर्वागीण विकास के लिए सदैव तत्पर है। बचपन प्ले स्कूल यानी की बचपन सिर्फ एक बार ही आता है और इस एक बार के बचपन को यादगार और ज्ञानी बनाता है हमारा विद्यालय। इस अवसर पर श्री कश्यप ने विद्यालय के शिक्षकों अभिभावकों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा की आज विद्यालय की पहचान यह सम्मान सब के सहयोग से है।