ख़बरें टी वी : सैनिक स्कूल में आगामी 08 जनवरी 2023 को होगी प्रवेश परीक्षा, 05 दिसम्बर हुई फॉर्म भरने की अंतिम तारीख… कैसे और कौन से वेबसाइट पर जाकर भरना है फॉर्म…. जानिए पूरी ख़बर
सैनिक स्कूल में आगामी 08 जनवरी 2023 को होगी प्रवेश परीक्षा
05 दिसम्बर हुई फॉर्म भरने की अंतिम तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एन टी ए) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के वेबसाईट का करें अवलोकन ….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शिव कुमार की रिपोर्ट : सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ है कि सैनिक स्कूल में आगामी सत्र 2023 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एन टी ए) शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक वेब साईट (https://aissee.nta.nic.ac.in) पर नियत प्रारूप में आवेदन किया जा रहा है। ऑन-लाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख आगामी 05 दिसम्बर 22 शाम 5 बजे तक है।
ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल नालंदा में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए लगभग 90 (80 सीट बालक एवं 10 सीट बालिका के लिए) उपलब्ध है , जिसके लिए 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए 8 जनवरी 2023 को देश के विभिन्न शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। उक्त प्रवेश परीक्षा में गणित, विज्ञान, भाषा एवं तर्कशक्ति के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। उत्तर ओ.एम.आर. शीट पर देना होता है। सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को रु 650/ तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के अभ्यर्थियों को रु0 500 शुल्क निर्धारित है ।
इच्छुक अभ्यर्थी एन टी ए के अधिकृत वेब साईट(https://aissee.nta.nic.ac.in) पर विजिट कर सकते हैं ।