10 वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के खुशी में जदयू छात्र नेताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाइयां बाटी…
बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन:- छात्र जदयू

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: बिहारशरीफ के हरदेव चौक में छात्र जदयू नालन्दा के द्वारा 10 वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात छात्र नेताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। छात्र नेताओं ने कहा कि जिलेवासियों में काफी हर्ष का माहौल है कार्यकर्ताओं ने पुनः श्रवण कुमार को मंत्री मंडल में शामिल करायें जानें को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया श्रवण कुमार हमेशा कार्यकर्ताओं के दुख सुख में शामिल होते हैं तथा मान और सम्मान की हमेशा रक्षा करते हैं गरीबों वंचितों के विकास को हमेशा तत्पर रहते हैं उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान कराने को मजबूती से लगे रहते हैं।छात्र–युवाओं के समर्थन से NDA को भारी जनादेश, स्थानीय छात्र-युवा नेताओं ने जनता का जताया आभार !
नालन्दा: ताज़ा चुनाव परिणामों में नालन्दा जिले में NDA को मिला ज़बरदस्त जनादेश अब जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर छात्र और युवा वर्ग ने इस बार खुलकर NDA के पक्ष में मतदान किया, जिसके बाद जिले के स्थानीय छात्र और युवा नेताओं ने जनता का धन्यवाद किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जिला अध्यक्ष सन्नी पटेल और नगर अध्यक्ष संजीत यादव रूप से किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
“नालन्दा के छात्र और युवा जिस उमंग के साथ लोकतंत्र में आगे आए, उससे पूरे जिले में सकारात्मक माहौल बना। हम सभी नालन्दा की जनता का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।”
बिहार वासियों एवं जिलेवासियों को विशेष हमलोग धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने पुनः जनप्रिय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः अपार स्नेह प्यार और आशीर्वाद दिया और उनके चेहरे पर विश्वास किया न्याय के साथ विकास और सुशासन नीतीश मांडल पर अपनी मुहर लगा दी।ये जीत समाज के गरीबों वंचितों शोषितों की जीत है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं बिहार की जनता ने हमें खिदमत करने के लिए अपना आशीर्वाद दिया और यही हमारा प्राथमिक लक्ष्य रहा है।आजाद भारत में बिहार की तस्वीर नीतीश कुमार ने बदली है तथा वे बदलते और चमकते बिहार की तस्वीर शिल्पकार है।आज लोग गर्व से कहते हैं हम बिहार से है।विकास के क्षेत्र में बिहार आज अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं देश में अव्वल पायदान पर है ये उनके कुशल नेतृत्व का कमाल है।महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है जो देश में अद्वितीय है आज महिलाएं मजबूती के साथ हर क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्रों में अकल्पनीय परिवर्तन हुआ है ये परिवर्तन नीतीश कुमार ने करके दिखाया है जिसका आज देश लोहा मान रहा है बीमारू राज्य बिहार को विकास की पटरी पर दौडा दिया।
इस अवसर पर प्रवक्ता विकास वर्मा,आदित्य कुमार, सौरव यादव, पवन शर्मा सन्नी कुशवाहा, सतीश पटेल, अर्णव आर्या, संजीत महतो, रोहित महतो, विकाश कुमार, राजा कुमार, उमाकांत पासवान, मनीष कुमार, सन्नी महतो एवं अन्य छात्र मौजूद थे।
