November 24, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा कॉलेज में जीर्णोद्धार किए गए शताब्दी भवन का उद्घाटन एवं नए बीएड ईलाइब्रेरी एवं पुस्तकालय की समीक्षा शिक्षा मंत्री ने की…. जानिए पूरी ख़बर

नालंदा कॉलेज में जीर्णोद्धार किए गए शताब्दी भवन का उद्घाटन एवं नए बीएड ईलाइब्रेरी एवं पुस्तकालय की समीक्षा शिक्षा मंत्री ने की….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शिव कुमार की रिपोर्ट : बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में जीर्णोद्धार किए गए शताब्दी भवन का उद्घाटन एवं बीएड ईलाइब्रेरी एवं पुस्तकालय ….

 

 

जहां ऑफलाइन एवं ऑनलाइन विद्यार्थी कर पाएंगे अध्ययन, बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर द्वारा किया गया । जबकि इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह मौजूद थे।

 

 

आगत अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रामकृष्ण परमहंस के द्वारा किया गया। इस मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि ज्ञान की भूमि भारत में है बिहार में है और नालंदा में है।

 

 

विश्व के कई महाविद्यालयों में ज्ञान के लिए हम लोग प्रदेश जाते हैं विदेश जाते हैं ।वह स्थिति पैदा न हो सभी लोग मिलकर ज्ञान की भूमि का मान बढ़ाने के लिए अपनी विरासत पाने के लिए प्रयास करें ।

 

 

 

तो अपना भारत विश्व गुरु बन पाएगा और बिना शिक्षा और ज्ञान के बिना भारत को विश्व गुरु बनाना संभव नहीं है । इस मौके पर राष्ट्रीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, 

 

 

जिसमें आरजेडी जिला अध्यक्ष तारिक अनवर, विजय मुखिया , कल्लू मुखिया सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी को फूलगुच्छ देकर आगंतु शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का स्वागत एवं सम्मान दिया।

 

 

 

 

Other Important News