ख़बरें टी वी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जरासंध स्मारक स्थल का किया स्थल निरीक्षण, कल के भाषण संबोधन में की थी इस बात पर चर्चा…. जानिए पूरी ख़बर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जरासंध स्मारक स्थल का किया स्थल निरीक्षण, कल के भाषण संबोधन में की थी इस बात पर चर्चा….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शुभम की रिपोर्ट : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल गंगा जल आपूर्ति योजना के उद्घाटन सत्र पर राजगीर पहुंच गए थे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने राजगीर के लिए काफी काम किया है। और आप लोग के लिए हमेशा काम करते रहते हैं,
अभी एक काम और बचा है जो कि करना है यहां पर जरासंध स्मारक स्मृति स्थल बनाना है, और इसी को लेकर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया है। मैं आपको बता दूं कल के कार्यक्रम के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में बने वन विभाग के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम की है,
और उसके बाद आज अभी से कुछ देर पहले उन्होंने जिला के वन विभाग पदाधिकारी, जिला अधिकारी सहित कई पदाधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण किया है। जहां पर जरासंध अखाड़ा का स्थल है । जयप्रकाश उद्यान के बगल में जरासंध स्मारक स्थल बनाने का मन बनाया है।
उन्होंने बोला था और आने वाले समय में वहीं पर निर्माण किया जाना संभव है ।
उन्होंने कल भाषण के दौरान यह बताया था कि यह जमीन जो है (asi) आर्कलॉजिकल डिपार्टमेंट का है और वह ना तो हमें अनुमति दे रही है ना ही वह खुद कर रहे है।