November 24, 2024

ख़बरें टी वी : उन्होंने कहा कि हमें भी पौधों की तरह दूसरों के काम आना चाहिए . इसके लिए हर हाथ को कम से कम दस पौधे लगाने होंगे …. जानिए पूरी ख़बर

नालंदा जिले के हिलसा में चला पर्यावरण जागरुकता अभियान , बाँटे गए पौधे 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई अनुराग शर्मा एवं अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट :  मिशन हरियाली नूरसराय के बैनर तले शहर के मोमिंदपुर स्थित आरपीएस स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण जागरुकता अभियान सह पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया . बढ़ते प्रदूषण एवं पर्यावरण की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मिशन के संस्थापक राजीव रंजन भारती की पहल पर यह अभियान चलाया गया . इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि पौधे हमारे सच्चे साथी हैं जो कभी भी धोखा नहीं दे सकते .

 

 

 

ये हमें न केवल खाने को फल देते हैं बल्कि पूरे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने की ज़िम्मेवारी निभाते हैं . उन्होंने कहा कि हमें भी पौधों की तरह दूसरों के काम आना चाहिए . इसके लिए हर हाथ को कम से कम दस पौधे लगाने होंगे . श्री भारती ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण की रोक थाम के लिए हर शहर एवं गाँव में बड़ी संख्या में पौधरोपण अभियान चलाने की दरकार है . हर संगठन को इसके लिए आगे आना होगा . इस मौक़े पर बच्चों के बीच शरीफा, अमरूद , कटहल, हरश्रिंगार आदि पौधों का निशुल्क वितरण किया गया .इस अवसर पर शिक्षाविद अश्विनी कुमार, उपेन्द्र कुमार, आविष्कार त्यागी, सुलभा कुमारी, आरती रानी, ख़ुश्बू कुमारी, अविनाश कुमार, रामानन्द प्रसाद, अनाविया परवीन, रूही परवीन, नाहिद परवीन समेत कई लोग उपस्थित थे .

Other Important News