November 23, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा के एनसीसी कैडेट्स मेधा से है लबालब,राष्ट्र की सुरक्षा में जाने को बेताब~ब्रिगेडियर नीतीश…. जानिए पूरी ख़बर

 

नालंदा के एनसीसी कैडेट्स मेधा से है लबालब,राष्ट्र की सुरक्षा में जाने को बेताब~ब्रिगेडियर नीतीश

 

27 नवंबर को 75 वा एनसीसी दिवस के अवसर पर पटेल कॉलेज में होगा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन…

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट :  38 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से संयुक्त वार्षिक कैम्प-13 चौथे दिन गया ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने निरीक्षण किया। क्वार्टर गार्ड के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। उन्होंने कैम्प की हर बारीकियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट ने कहा कि 38 बटालियन के एनसीसी कैडेट मेधा से लबालब हैं ,वे राष्ट्र की सुरक्षा में जाने को बेताब हैं ।

 

 

इन्हें तराश कर इनकी कमियां को समाप्त कर देशभक्ति की भावना पैदा कर इन्हें भारतीय सेना में जाने के लिए और ट्रेंड किया जाएगा। इससे पहले कैम्प रूटीन के मुताबिक यातायात सुरक्षा के नियम रोकथाम एवं बचाव के लिए नालंदा के यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा ने विस्तार से बताया। एनसीसी उड़ान तथा एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की ओर से आपदा के समय होने वाली सुरक्षात्मक बारीकियों से अवगत कराया गया।

 

 

गया ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर बिष्ट ने कहा कि कैम्प के दौरान सिलेबस के अनुसार पूरी जानकारी प्राप्त करें। ताकि परीक्षा की तैयारी पूरी की जा सके। 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि आने वाले दिनों में मेगा रक्तदान शिविर फायरिंग गीत संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता कराई जाएगी बच्चे काफी कुछ सीख रहे हैं अनुशासन के पाठ के साथ-साथ देशभक्ति की जज्बा अपने अंदर पैदा कर रहे हैं
जानकारी हो कि
यह कैम्प सरदार पटेल कॉलेज , उदंतपुरी, बिहारशरीफ में लगाया गया है। जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के लगभग 508 कैडेट भाग ले रहे हैं।

 

 

कैम्प के दौरान एनसीसी सर्टिफिकेट एग्जाम के सिलेबस के अनुसार तैयारी कराई जा रही है। इस कड़ी में फायरिंग,ड्रिल परेड, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट , बैटल क्राफ्ट , कम्पास रीडिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसके बाद केडेटों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से दौड़ लगा कर जागरूकता अभियान चलाया। आज ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट को पटेल कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिन्हा ने अंग वस्त्र बुके प्रतीक चिन्ह वृक्ष देकर अपने प्रांगण में उनका स्वागत किया कॉलेज की विशेषताओं और एनसीसी के विशेषताओं के बारे में बताया आज 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर भारत का संविधान उद्देशिका सभी बच्चों और अधिकारियों के बीच पढ़ा एवं सब को पढ़ाया। एवं उस की शपथ दिलाई।

 

 

वहीं सायंकाल में क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीब बंसल ने कहा कि इस कैंप के दौरान 75वें एनसीसी डे के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन होगा।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह, डॉ राज किशोर गुप्ता, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ तपन कुमार मजूमदार,डॉ अखिलेश कुमार, डॉ विशाल विजय,विजय शंकर,सचिन कुमार,अखिलेश्वर कुमार, भोला प्रसाद, साहिल भारती, बलवीर कुमार ,गोपाल सिंह, अरविंद कुमार ,सिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

 

 

Other Important News