ख़बरे टी वी – बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन जिला इकाई नालंदा की कार्यकारिणी समिति की एक बैठक श्रम कल्याण मैदान केंद्र में की गई
बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन जिला इकाई नालंदा की कार्यकारिणी समिति की एक बैठक श्रम कल्याण मैदान केंद्र में की गई
जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने की, मौका पर डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि यूनियन के द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना सरकारी कर्मचारी घोषित करने तक 2100 मानदेय का भुगतान करने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर विगत 30 वर्षों से संघर्षरत है|
केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही देने का काम किया है,
श्री पासवान ने कहा कि सेविकाओं से सरकार द्वारा चुनाव पोलियो से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में कार्य लेती है लेकिन मानदेय देने के लिए पैसा नहीं रहता है, राज्य के सभी आंगनवाड़ी को पोषण अभियान के कार्यक्रम के अंतर्गत शासन कार्य के उपयोग हेतु पैनासोनिक मोबाइल इस शर्त पर दिया गया है, कि अगर इसमें किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इसके मानदेय से मोबाइल का राशि को काट लिया जाएगा, जो न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि यदि काम सेविकाओं के उम्र के हिसाब से मोबाइल से कार्य करने में परेशानी हो रही है|
सरकार इस कानून को अविलंब वापस करें उन्होंने कहा कि जिले के सभी सेविकाओं का वर्ष 2016 का 5 माह का मानदेय एवं 3 माह का एरिया अभी तक बाकी है,
जिसे विभाग के द्वारा भुगतान नहीं किया गया है इतना ही नहीं नगरनौसा परियोजना के सेविकाओं की वर्ष 2010 के जनवरी एवं फरवरी का मानदेय की राशि अवैध तरीके से किसी अधिकारी के द्वारा निकासी की गई है , जिसे अभी तक सेविकाओं को भुगतान नहीं किया गया जो जांच का विषय है|
श्री पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के ट्रेड यूनियन पर किए जा रहे हमले के विरोध में 8 जनवरी को नालंदा जिले से 5000 की संख्या में सेविका सहायिका पटना के डाकबंगला चौराहा प्रदर्शन करेगी
इस अवसर पर डॉ मिथिलेश कुमार, महासचिव मंजूषा कुमारी, जुली कुमारी, रूबी कुमारी, सरिता कुमारी, आशा देवी, मंजू देवी, सुनीता कुमारी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे|