October 19, 2024

खबरें टी वी : सैनिक स्कूल नालंदा में एथेलेटिक मीट का हुआ भव्य समापन अजातशत्रु सदन बना चैम्पियन…. जानिए पूरी ख़बर

सैनिक स्कूल नालंदा में एथेलेटिक मीट का हुआ भव्य समापन
अजातशत्रु सदन बना चैम्पियन

 

 


वरिष्ठ (बालक वर्ग) में सौरव कुमार, कनिष्ठ(बालक वर्ग) में ऋषि राज तथा कनिष्ठ (बालिका वर्ग) में मुस्कान बने बेस्ट एथलीट

 

 

 


ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई आदित्या कुमार की रिपोर्ट :  नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा के मुख्य खेल परिसर में तीन दिवसीय वार्षिक एथेलेटिक मीट -2022 का समापन समारोह आयोजित हुआ।

 

 

सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टेन (भा. नौ.) नवीन कृष्ण चंद्रा ने उक्त अंतरसदनीय वार्षिक प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की, इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

 

 

अपने संबोधन में उन्होंने सबसे पहले सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया तथा कहा कि सैनिक स्कूल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करना है , जिससे भारतीय सशस्त्र सेना की अग्रिम पंक्ति तैयार हो सके।

 

 

जिस प्रकार से हमारे सभी सैन्य छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है इससे मैं आश्वस्त हूँ कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में समूह भावना, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन जैसे उच्च मानवीय गुणों का विकास होता है।

 

 

ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन विगत 16 नवम्बर को हुआ था । इस खेल-कूद प्रतियोगिता में ट्रैक एवं फिल्ड के कई खेलों जैसे 100 मी० ,200 मी०,400 मी०,1500 मी० 5 कि० मी० दौड़ के साथ रिले रेस, बाधा दौड़ एवं लम्बी कूद, ऊँची कूद, त्रिकूद , भला फ़ेंक, सहित अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था।

 

 

इस अतिप्रतिष्ठित वार्षिक खेल-कूद में लगभग 100 प्रतिभागियों ने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में विभाजित अपने – अपने सदन का प्रतिनिधित्व किया । कनिष्ठ वर्ग में कक्षा सातवीं से कक्षा नौवीं तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा दसवीं से बारहवीं के छात्र भाग लिए ।

 

 

अपने सदन को चैम्पियन बनाने के लिए इन छात्रों ने प्रतिद्वंदी खिलाडियों को कड़ी टक्कर दी। प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों के आधार पर अजातशत्रु सदन को विजेता एवं महावीर सदन को उपविजेता घोषित किया गया।

 

 

प्राचार्य महोदय ने अजातशत्रु सदन को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया, इस अवसर पर वरिष्ठ (बालक वर्ग ) में सौरव कुमार एवं कनिष्ठ (बालक वर्ग) में ऋषि राज राज तथा (बालिका वर्ग) में मुस्कान को बेस्ट एथेलिट की ट्रॉफी प्रदान की गयी ।

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल , प्रशासनिक अधिकारी मेजर अजय चंद वरिष्ठ शिक्षक श्री एम एस डे कार्क्रम प्रभारी डॉ कृष्णमोहन सहित सभी छात्र-छात्राए, शिक्षक एवं प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे ।

 

 

Other Important News