ख़बरें टी वी : नालंदा जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा हरदेव भवन में उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपन्न….. शेयर करें खबरों को
नालंदा जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा हरदेव भवन में उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपन्न.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में बच्चियों की कम उपस्थिति पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को लगी फटकार.
80 फीसदी से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों के संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूछा गया स्पष्टीकरण.
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शुभम् की रिपोर्ट : आज हरदेव भवन सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा उप विकास आयुक्त नालंदा के द्वारा की गयी.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों की कम उपस्थिति पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी गयी.
उप विकास आयुक्त ने सभी बी ई ओ को निदेश दिया कि सभी कस्तूरबा विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चियों तथा वार्डेन की उपस्थिति सुनिश्चित करवायें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिस विद्यालय में वार्डन नहीं हैं वहां महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के भी आदेश दिए गए.
लगातार अनुपस्थित रह रही बच्चियों के जगह पर नयी इच्छुक बच्चियों को नामांकित करने के भी आदेश दिए गए .
कस्तूरबा विद्यालयों के बच्चियों के खाता नहीं खुलने के कारण छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर डी पी ओ सर्व शिक्षा अभियान से स्पष्टीकरण मांगा गया.
उप विकास आयुक्त ने सभी पी ओ, डी पी ओ को निदेश दिया कि कस्तूरबा विद्यालयों का निरीक्षण कर सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र करें.
सभी बी ई ओ द्वारा अन्य विद्यालयों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि प्राप्त अनियमितता पर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन भी अगले वैठक से समीक्षा में रखें.
K Y P में निबंधन बढाने के लिए डी आर सी सी प्रबंधक को इंटर की परीक्षा के पूर्व प्रवेश पत्र निर्गत के समय ही बच्चों को निबंधित करने का निदेश दिया गया.
उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि सरकारी योजनाओं के तहत छात्रों को देय राशि से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन वैठक में रखा करें. उन्होंने सभी बी ई ओ को निदेश दिया कि प्रत्येक माह कम से कम 10-10 विद्यालयों के जमाबंदी हेतु कागजात उपलब्ध करायें.
प्रत्येक विद्यालयों में शौचालय,पीने के पानी तथा मध्याह्न भोजन की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करवायें.