October 19, 2024

ख़बरें टी वी : ” नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन 2022″ का आयोजन दीपनगर से गिरियक जाने वाली सड़क में किया गया…… शेयर करें खबरों को

 

 

 

नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन 2022 ” का आयोजन दीपनगर से गिरियक जाने वाली सड़क में किया गया

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 :  ई शुभम की रिपोर्ट : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन, नालंदा की ओर से आज दिनांक 06.11. 2022 दिन रविवार पूर्वाह्न 7.00 बजे से “नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन 2022” का आयोजन दीपनगर से गिरियक जाने वाली सड़क में किया गया। आयोजन का शुभारंभ नोडल पदाधिकारी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, नालंदा श्री शैलेन्द्र कुमार चौधरी एवं उत्पाद अधीक्षक, नालंदा श्री उमाशंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर की।

 

 

मैराथन दौड़ कुल चार वर्गों में आयोजित की गई। 5 किलोमीटर बालक एवं बालिका वर्ग (16 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए), 10 किलोमीटर बालक एवं बालिका वर्ग (16 वर्ष से ऊपर के उम्र वालों के लिए) । मैराथन में कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर अपना दमखम दिखाया। 10 किलोमीटर बालिका वर्ग में प्रियंका, श्वेता एवं काजल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

10 किलोमीटर बालक वर्ग में रविरंजन, गौतम एवं सत्यम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर बालिका वर्ग में सिम्पी, रेशम एवं रानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5 किलोमीटर बालक वर्ग में राज, सोम एवं कौशल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन में एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों का काफी अहम योगदान रहा।

 

Other Important News