November 24, 2024

ख़बरें टी वी : नालन्दा जिले में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी निकले हाईटेक महा चोर …. जानिए पूरी ख़बर

 

 

 

नालन्दा जिले में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी निकले हाईटेक महा चोर ….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई. शिव कुमार  : नालंदा में केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही भर्ती पद पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है.

 

 

जिसके लिए बिहार शरीफ मुख्यालय में 8 परीक्षा केंद्र पर 7401 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इसी बीच बिहार शरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल से 37 मुन्ना भाई परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. जिनसे पूछताक्ष जारी है. जिनमें 3 मुन्ना भाई के कान के अंदर सूक्षम ब्लू टूथ डिवाइस उपकरण बरामद हुआ है।

 

 

जिसे निकलवाने के लिए निजी क्लीनिक के डॉक्टर का सहारा लेना पड़ा है. इनके पास से 37 उपकरण बरामद किए गए हैं. इस संबंध में यह भी जानकारी प्राप्त हुआ है कि यह उपकरण हैदराबाद से खरीदा गया है जिसमें एक डिवाइस की क़ीमत ₹8000 बताई जाती है.

 

 

वहीं, सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कुल 3 सेंटर से 42 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. जिनमें सोहसराय के किसान कॉलेज, मकनपुर आरपीएस और बिहार शरीफ आरपीएस से पकड़े गए हैं. सभी से पूछताक्ष चल रही है.

 

 

उसके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वही परीक्षा सेंटर के बाहर आए सहियोगियो को बबाल करने पर पुलिस के द्वारा हल्का बल का प्रयोग किया।

 

 

Other Important News