ख़बरें टी वी : सैनिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 20 वाँ स्थापना दिवस, देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ आए अतिथियों के द्वारा सकारात्मक भाषण…. जानिए पूरी ख़बर
सैनिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 20 वाँ स्थापना दिवस, देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ आए अतिथियों के द्वारा सकारात्मक भाषण….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ पंकज कुमार की रिपोर्ट : सैनिक स्कूल नालंदा का 20 वाँ स्थापना दिवस बड़े भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर प्रो . वैद्यनाथ लाभ , कुलपति नव नालंदा महाविहार , मुख्य अतिथि रहे । उनके आगमन पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टेन ( भा . नौ . ) नवीन कृष्ण चंद्र ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया ।
मुख्य कार्यक्रम विद्यालय के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित हुआ , जहाँ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक रूप से शुभारंभ की । विद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया ।
प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण एवं विद्यालय की वार्षिक व्याख्या प्रस्तुत करते हुए सैनिक स्कूल नालंदा की विगत एक वर्ष की उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला । उन्होंने अधिकारियों के रूप में रक्षा – सेवाओं में प्रवेश के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया ।
प्राचार्य महोदय ने यह भी कहा कि स्कूल प्रशासन मौजूदा प्रणाली में बेहतर बुनियादी ढाँचा प्रदान करने , नई शिक्षण अधिगम पद्धतियों को अपनाने और मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन करने एवं नवाचारों को शुरू करने के मानकों में सुधार करने के है ।
वार्षिक ख्याती के उपरांत मुख्य अतिथि ने केक काटा और विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ” द मौर्यन ” के चौदहवें संस्करण का डिजिटल विमोचन किया । इस अवसर पर सैन्य छात्रों द्वारा मनमोहक एवं रंगारंग कार्यक्रम , जिसमे माइम , देशभक्ति गीत , बिहू , संभलपुरी लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुती की गयी ।
देश – भक्ति पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को मन्त्र – मुग्ध कर दिया । मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं सदन को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शैक्षणिक ट्रॉफी महावीर सदन को तथा एन डी ए ट्रॉफी एवं चैम्पियन हाउस का खिताब अशोक सदन को दिया गया । लगातार प्रयास कर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में विद्यालय में प्रथम स्थान के लिए कैडेट रोहित कुमार एवं आदित्य राज को एकेडमिक टॉपर ट्रॉफी प्रदान की गयी तथा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ कैडेट की ट्रॉफी कैडेट अवधेश रंजन को प्रदान की गयी ,
वर्तमान में कैडेट अवधेश रंजन के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में होने के कारण उनके पिता श्री उमाशंकर प्रसाद ने उक्त सम्मानित ट्रॉफी प्राप्त किया । डा . प्रमोद कुमार , पी जी टी ( जीवन विज्ञान ) को ” राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 ” के लिए सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा अनुशंसित किये जाने के लिए सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए के लिए सर्वश्री विजित कुमार पी . जी . टी . अंग्रेजी श्री शिवप्रकाश सिंह टी . जी.टी. हिंदी तथा श्री सुनील कुमार पाण्डेय टी . जी.टी. हिंदी को प्रिंसिपल ब्लेजर प्रदान किया गया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो . वैद्यनाथ लाभ ने विद्यालय के बीसवें स्थापना दिवस पर पूरे विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी ।
उन्होंने कहा सैनिक स्कूल नालंदा मात्र नालंदा जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार राज्य का गौरव है । उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचना की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त किया । उन्होंने इस अवसर पर प्रस्तुत किये गए नाटिका का उद्धरण देते हुए कहा कि बच्चों को अपने कैरियर के चुनाव में में किसी भी प्रकार से अभिभावक का दबाव नहीं होना चाहिए ।
बच्चे क्या पढ़ें कितना पढ़ें इसके लिए पूरी स्वतंत्रता देनी चाहिए । प्रसिद्द संस्कृत श्लोक को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा शिक्षा ऐसा वरदान है जिसको प्राप्त कर लेने वाला व्यक्ति पूरे संसार में आदरणीय बन जाता है ।
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के अतिरिक्त उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल प्रशासनिक अधिकारी मेजर अजय चंद , के अतिरिक्त समस्त शिक्षक , छात्र एवं कर्मी , अभिभावक उपस्थित रहे ।