October 19, 2024

ख़बरें टी वी : तुंगी में तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण…… शेयर करें खबर को

तुंगी में तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण.. 

 

 

 

ख़बरें टी वी :  9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट : बिहार शरीफ प्रखंड के तुंगी में स्थित तालाब के जीर्णोद्धार तथा पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर आज स्थल निरीक्षण किया।

यह तालाब लगभग 10 एकड़ 58 डिसमिल क्षेत्रफल में फैला है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि तालाब के निकट महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य बेलौआ मेला का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। इसलिए इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की आवश्यकता बताई गई।
जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन गायत्री कुमारी को तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास को लेकर संभावित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर पर्यटन विभाग बिहार को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा (+2) श्री शिव शंकर उच्च विद्यालय तुंगी के चहारदीवारी निर्माण कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने मनरेगा के माध्यम से चहारदीवारी निर्माण कराने हेतु कार्रवाई को कहा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ, प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

 

 

Other Important News