• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: डी एम, एस पी नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में मतगणना कार्य के सफल आयोजन के लिये सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

Bykhabretv-raj

Nov 11, 2025

 

 

 

 

डी एम, एस पी नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में मतगणना कार्य के सफल आयोजन के लिये सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

ख़बरें Tv : आज दिनांक 11 नवंबर 2025 को श्री कुंदन कुमार ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, नालंदा एवं श्री भारत सोनी , पुलिस अधीक्षक , नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में मतगणना कार्य के सफल आयोजन के निमित्त पूर्व तैयारियां हेतु जिलान्तर्गत विधानसभा वार सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

विदित हो कि नालंदा जिलान्तर्गत 171 अस्थावां ,172 बिहार शरीफ, 173 राजगीर (अ.जा), 174 इस्लामपुर, 175 हिलसा ,176 नालंदा, 177 हरनौत विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के पश्चात पोल्ड ईवीएम नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ अवस्थित वज्रगृह -सह- मतगणना केंद्र में सुरक्षित रूप से रखे गए हैं ।

जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वज्रगृह में रखे गए पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

विधानसभा वार संबंधित निर्वाची पदाधिकारी अपने वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का हर हाल में प्रतिदिन निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे ।
सीसीटीवी कैमरे/सुरक्षा बलों की देखरेख में पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा 24 X 7 सुनिश्चित की गई है ।
नियंत्रण कक्ष में विधानसभा वार वज्रगृह सुरक्षा व्यवस्था का टीवी पर निर्बाध रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है, जहां पार्टी अभिकर्ता द्वारा लगातार पारदर्शिता पूर्वक सुरक्षा व्यवस्था को देखा जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा वार संबंधित पार्टी अभिकर्ता द्वारा प्रति घंटे वज्रगृह सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे, साथ ही उपस्थिति पंजी में अपना हस्ताक्षर, समय एवं तिथि अंकित करेंगे, जिसकी निर्बाध रूप से वीडियोग्राफी की जा रही है

संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी निर्बाध रूप से क्रियाशील रखने, इलेक्ट्रिसिटी व्यवस्था सुनिश्चित करने , इंटरनेट सेवा बहाल करने, जेनसेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने , वीडियोग्राफी /वीडियोग्राफर की व्यवस्था, शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पालीवार तकनीकी पदाधिकारियों /कर्मियो की 24 X 7 व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को त्वरित रूप से निष्पादित किया जा सके ।

सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश हेतु सामग्री ले जाने वाले वाहनों का चेकिंग, पदाधिकारियों ,कर्मियों, वर्कर्स की पूरी तरह से फ्रीस्किंग के पश्चात ही मतगणना केंद्र गेट के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाए ।

उन्होंने कहा कि वज्रगृह -सह- मतगणना केंद्र में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । इसमें किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि दिनांक 14 नवंबर 2025 को नालंदा जिलान्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कार्य के सफल आयोजन हेतु संबंधित मतगणना पदाधिकारियों /कर्मियों का बेहतरीन तरीके से ब्रीफिंग सुनिश्चित करेंगे , ताकि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, प्रदर्शिता पूर्वक सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके ।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नालंदा कॉलेज गेट के अंदर किसी भी प्रकार का वाहन ,कर्मियों, वर्कर्स
का प्रवेश पूरी तरह से फ्रीस्किंग के पश्चात ही कराना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, सभी निर्वाची पदाधिकारी , स्थापना शाखा उपसमाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, आईटी मैनेजर ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।