ख़बरें टी वी : सैनिक स्कूल नालंदा में विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन हुआ, प्राचार्य कैप्टेन नवीन कृष्ण चंद्रा ने छात्रों की रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भूरि-भूरि सराहना की… शेयर करें खबरों को
सैनिक स्कूल नालंदा में विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन हुआ, प्राचार्य कैप्टेन नवीन कृष्ण चंद्रा ने छात्रों की रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भूरि-भूरि सराहना की…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई. आदित्य कुमार की रिपोर्ट : नालंदा जिले के नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में दो दिवसीय मौर्यन एक्सपो (विज्ञान मेला) का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कैप्टेन (भा.नौ.) नवीन कृष्ण चंद्रा ने उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय में अध्ययनरत सैन्य छात्र-छात्राओ ने विज्ञान,गणित, सामाजिक विज्ञान, एरोमॉडलिंग, कला, संगीत,रचनात्मक लेखन से सम्बन्धित लगभग 100 मॉडलों की प्रदर्शनी लगाया।
रासायनिक अभिक्रिया पर आधारित एक वर्किंग मॉडल ने दर्शकों को खूब लुभाया। उक्त प्रदर्शनी 12 अक्टूबर को अभिभावकों एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए खोल दी जाएगी।
प्राचार्य कैप्टेन (भा.नौ.) नवीन कृष्ण चंद्रा ने छात्रों की रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भूरि-भूरि सराहना की, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विज्ञान अध्ययन में एक नवाचार है , इससे छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि एवं जिज्ञासा बढ़ती है।
ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल नालंदा अपना 20 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है , जिसके अंतर्गत 5 दिवसीय विविध कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
विगत 10 अक्टूबर को अंतर-सदनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चार सदन क्रमश: अशोक,अजातशत्रु, महावीर एवं सिद्धार्थ ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया।
इसमें देशभक्ति तथा विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस वर्ष का विजेता सिद्धार्थ सदन रहा। इस समारोह का समापन 12 अक्टूबर को मुख्य समारोह के साथ होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल , प्रशासनिक अधिकारी मेजर अजय चंद सहित सभी सैन्य छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।