November 24, 2024

ख़बरें टी वी : बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला स्थित इंडेन गार्डेन बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नव दुर्गा पूजनोत्सव, बच्चों ने मस्त मौले अंदाज़ में पेश किया भक्ति गीतों पर डांडिया का नृत्य…. शेयर करें खबरों को

बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला स्थित इंडेन गार्डेन बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नव दुर्गा पूजनोत्सव, बच्चों ने मस्त मौले अंदाज़ में पेश किया भक्ति गीतों पर डांडिया का नृत्य 

 

 

।। या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमोनमः ॥

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : ई.शुभम की रिपोर्ट : आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ दुर्गा अपने नौ रूपों में विभिन्न परिधानों में शत्रुओं का दमन कर लोगों को भयमुक्त कर अभयदान , वरदान देकर पूरे वर्ष धनधान्य सौभाग्य वृद्धि से परिपूर्ण करती हैं ।

 

 

इंडेन गार्डेन, बचपन प्ले स्कूल प्रांगण में नवदुर्गा पूजनोत्सव व रामलीला का जिसमें आरवी . दिव्यांशी , यशस्वी अन्ची , अनन्या  सिंह अंशिका , भव्या , अंशिका , भाव्या , निधि , कृशिका ने माँ दुर्गा के में उपस्थित होकर अभिभावकों को मन्त्रमुग्ध कर लिया ।

 

 

वही इडेन गार्डेन में काव्या रूचि आद्या आराध्या पल्लवी अनमोल नायरा कार्तिका ऋषिराज अंकुश आरव राजीव दृश सार्थक रामलीला के पात्रों में आदित्य ( राम ) पुनीत ईशु सुरभी सहित अंश दिव्यांशु अर्णव राज आदि छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । सुप्रसिद्ध नृत्य डांडिया माँ को अत्यन्त प्रिय है,

 

 

यह माँ की भक्ति और प्रसन्नता के लिए किया जानेवाले नृत्य में अरनव कृष्ण अरनव सिंह , लकी पिटू यशवी शिवेश अनुराग , उज्जवल श्रेयांश आनन्द मेधावी अनन्या कश्यप , हर्ष , आदि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर सभी हर्षोल्लासित व आनन्द विभोर हो उठे ।

 

 

अभिभावकों ने बच्चों की भूरि – भूरि प्रशंसा की । समय – समय पर बचपन प्ले स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा ऐसी कला कृतियाँ दर्शायी जाती है । इससे उनकी छिपी प्रतिभाओं का स्फुरण हो जीवन में चतुर्दिक विकास होता है । विद्यालय की सभी कर्मठ शिक्षिकाएं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव कटिबद्ध रहकर आयाजनों कलाकृतियों के माध्यम से मुखर बनाती है। अन्त में विद्यालय के निदेशक भरत कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों के कार्य की सराहना करते हुए साधुवाद दिया । 

 

Other Important News