• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: 6 नवंबर को बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित…

Bykhabretv-raj

Nov 5, 2025

 

 

 

 

 

 

6 नवंबर को बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: श्री कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, नालन्दा एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक,नालंदा द्वारा विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में ई०वी०एम० डिस्पैच तिथि (दिनांक 05/11/2025) तथा निर्वाचन तिथि (दिनांक 06/11/2025) को मतदान के पश्चात् पोल्ड ई०वी०एम० नालन्दा कॉलेज स्थित बज्रगृह में जमा करने के क्रम में यातायात व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्तादेश जारी किया गया है।

नालन्दा जिला के सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए मतदान दिनांक 06/11/2025 को निर्धारित है।

उक्त अवसर पर नालन्दा के तीन विधान सभा क्षेत्रों (यथा- बिहारशरीफ विधान सभा क्षेत्र का सोगरा उच्च विद्यालय, हरनौत विधान सभा क्षेत्र का सोगरा कॉलेज तथा अस्थावां विधान सभा क्षेत्र का पी०एम०एस० कॉलेज, पहड़पुरा, बिहारशरीफ) में डिस्पैच का कार्य दिनांक 05/11/2025 को किया जाना है।
दिनांक 06/11/2025 को मतदान के उपरान्त जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के पॉलड्
ई०वी०एम० को नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ में स्थापित बजगृह में सुरक्षित रखा जाना है।

उक्त अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में दिनांक 05/11/2025 को मतदान कर्मी / ई०वी०एम० डिस्पैच तथा दिनांक 06/11/2025 को मतदान समाप्ति के पश्चात् निर्धारित बज्रगृह में पॉलड् ई०वी०एम० जमा करने हेतु निर्वाध यातायात संचालन आवश्यक है। इस अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में वाहन परिचालन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न व्यवस्थाएं की जाती है :-

*दिनांक 05/11/2025 एवं दिनांक 06/11/2025 के लिए :-*

1. चुनाव कार्य में लगे वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के बड़े भारी वाहन यथा बसें, ट्रैक्टर, ट्रक, टाटा 407 आदि बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

2. सरकारी बस स्टैंड से नवादा एवं पटना की ओर आने-जाने वाली बसे कारगिल बस स्टैंड एवं 17 नं० चौक के पास से खुलेंगी। शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।

3. रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से अस्थावाँ-बरबीघा की और जाने वाली सभी बसें रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से कारगिल चौक से न्यू वाईपास-नकटपुरा होते हुए जाऐगी या रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से पचासा मोड़-सोहसराय रेलवे हॉल्ट से नकटपुरा होते हुए जायेगी। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

4. रहुई की ओर से बिहारशरीफ शहर की ओर आने वाली बसें सोहसराय हॉल्ट के पहले ईमादपुर पास रूकेगीं एवं वहीं से खुलेंगी। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

5. कांटा पर बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बसें, बस स्टैंड से खुलने के उपरांत कारगिल चौक के बीच में नहीं रूकेंगी।

6. दिनांक 05/11/2025 को ई०वी०एम० डिस्पैच के क्रम में पूर्वा० 08:00 बजे से अप० 08:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहन मामू-भगिना मोड़ से बड़ी पहाड़ी की ओर नहीं आयेगी। उक्त मार्ग वन-वे रहेगा। जिसमें सिर्फ अस्पताल चौक की ओर से मामू भगिना/वाईपास की ओर वाहने जायेंगी।
7. दिनांक 05/11/2025 को सम्पूर्ण बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में पूर्वाह्न 08.00 बजे से अपराह्न 08.00 बजे तक सभी प्रकार के तिनपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा, मालवाहक वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। (निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त वाहन, आकस्मिक सेवा से जुड़े वाहन एवं सरकारी वाहन को छोड़कर)।
8. दिनांक 05/11/2025 को सम्पूर्ण बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में पूर्वाह्न 05.00 बजे से सभी प्रकार के तिनपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा, मालवाहक वाहन का प्रवेश / संचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा। (निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त वाहन, आकस्मिक सेवा से जुड़े वाहन एवं सरकारी वाहन को छोड़कर)

9. दिनांक 05/11/2025 को नालन्दा हेल्थ क्ल्ब के निकट से कागजी मुहल्ला से समाहरणालय की ओर केवल दुपहिया वाहन की अनुमति रहेगी।

10. अस्थावाँ एवं हरनौत विधान सभा से संबंधित वाहन डिस्पैच के दिवस दिनांक 05/11/2025 को बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगें। अस्थावाँ विधान सभा से संबंधित वाहन पुलिस लाईन से होते हुए नकटपुरा वायपास से जायेगें। हरनौत विधान सभा से संबंधित वाहन कारगिल चौक से वायपास से जायेंगें।

11. दिनांक 06/11/2025 को अपराह्न 05.00 बजे के बाद खंदक मोड़, कचहरी चौक, भरावपर, पुलपर, बिचली खंदक, तक जाने वाले रास्ते को फल-सब्जी ठेला वाले रास्ते को खाली रखेंगें ताकि निर्वाचन से संबंधित वाहन का परिचालन प्रभावित ना हो।

दिनांक 05/11/2025 को ई०वी०एम० डिस्पैच उपरांत वाहनों के निकलने हेतु निर्धारित मार्ग की विवरणी :-

➤पी०एम०एस० कॉलेज, पहड़पुरा से 171 अस्थावाँ विधान सभा क्षेत्र की ओर जाने वाली वाहन पुलिस लाईन से नई वायपास होते हए नकटपुरा के रास्ते से जायेगी। बिहारशरीफ शहर की ओर से नहीं निकलेंगी।

➤ सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ से 177- हरनौत विधानसभा क्षेत्र की आरे जाने वाली वाहने कारगिल चोक से 17 नं० होते हुए निकलेंगीं। बिहारशरीफ शहर की ओर से नहीं निकलेंगी ।

दिनांक 06/11/2025 को पोल्ड ई०वी०एम० नालंदा कॉलेज में जमा कराये जाने हेतु यातायात व्यवस्था :-

✓अस्थावाँ की ओर से आने वाली वाहनें नकटपुरा मोड़ से सोहसराय हॉल्ट से एतबारी बाजार से अम्बेर तीनमुहानी होते हुए अम्बेर मोड़ तक जायेगी अथवा रेलवे गुमटी खंदकपर मोड़ से बरादरी मोड़ से नालंदा कॉलेज तक जा सकेंगी।

✓पचासा मोड़ से आने वाली सभी वाहन सोहसराय चौक होते एतबारी बाजार मोड़ से अस्पताल मोड/अम्बेर चौक से होते हुए नालंदा कॉलेज तक जायेगी।

✓17 नं० से आने वाली वाहने सोहसराय चौक से एतवारी बाजार मोड़ होते हुए अस्पताल मोड़/अम्बेर चौक से नालंदा कॉलेज तक जायेगी।

✓ कारगिल चौक से आने वाली वाहने अम्बेदकर चौक से 17 नं० चौक से सोहसराय चौक-एतवारी बाजार होते अस्पताल मोड़ / अम्बेर चौक होते हुए नालंदा कॉलेज तक जायेगी।

✓ नालन्दा कॉलेज बजगृह में पोल्ड ई०वी०एम० जमा करने आये हुए वाहन अम्बेर चौक / सिविल कोर्ट मोड़ के पास स्थित ड्रॉप गेट तक ही रहेगी। अम्बेर चौक / बारादरी की ओर से पोल्ड ई०वी०एम० जमा करने हेतु आने वाले वाहन मतदान कर्मियों को अम्बेर चौक/बरादरी मोड़ पर उतारने के उपरांत वाहन नईसराय से कल्याणपुर होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर से वापस जायेगें तथा पुलपर की ओर से पॉल्ड ई०वी०एम० जमा करने हेतु आने वाले वाहन सिविल कोर्ट मोड़ के पास से ही वापस पुलपर की ओर से होकर निकलेगी।

✓ नालन्दा कॉलेज बज्रगृह में पॉल्ड ई०वी०एम० जमा करने हेतु आनेवाले सभी वाहनों का कारगिल चौक/अम्बेदकर चौक / मामू भगिना (बड़ी पहाड़ी) से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

✓ सभी विधान सभा से पॉल्ड ई०वी०एम० जमा करने वाले वाहन इन्ट्री में से किसी एक मार्ग से शहर में प्रवेश करेंगे।

यातायात नियंत्रण :- उक्त अवसर पर श्री खुर्शीद आलम, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), नालन्दा, मो0 -9031826048 को निदेश दिया जाता है कि उपरोक्त वर्णित स्थलों के साथ-साथ निम्नलिखित स्थानों पर यातायात सुदृढ़ करने हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेगें।

1. देवीसराय चौराहा
2. बड़ी पहाड़ी मोड़
3. अस्पताल मोड़
4. एस०एस० बालिका उच्च विद्यालय के सामने
5. नईसराय चौराहा
6. एतवारी बाजार मोड़
7. मोगल कुआं पुलिया से रहुई जाने वाले पथ के पास मतदाता न छूट
8. सोहसराय चौराहा के पास
9. 17 नं0 के पास
10. पचासा वायपास मोड़
11. भरावपर चौराहा
12. मछली मार्केट चौराहा
13. सोगरा कॉलेज मोड़
14. कारगिल चौक