October 19, 2024

खबरें टी वी : बिहारशरीफ के हरदेव भवन में नालंदा उर्दू भाषी छात्र एवं छात्रा को प्रोत्साहन वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन….. जानिए पूरी ख़बर

 

 

बिहारशरीफ के हरदेव भवन में नालंदा उर्दू भाषी छात्र एवं छात्रा को प्रोत्साहन वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन…..

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट : मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग , उर्दू निदेशालय , बिहार पटना के योजनान्तर्गत दिनांक 21.09.2022 को 11.00 बजे नालंदा समाहरणालय बिहारशरीफ के हरदेव भवन में नालंदा उर्दू भाषी छात्र एवं छात्रा को प्रोत्साहन वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घघाटन वरीय उप समाहर्ता प्रभारी पदाधिकारी उर्दू कोषांग श्रीमती मृदुला कुमारी द्वारा की गई । इस आयोजन में मैट्रिक इंटर एवं स्नातक कक्षा के लिए आयोजित हुआ ।

 

 

मैट्रिक के लिए इल्म की अहमियत इंटर के लिए उर्दू की अहमियत और स्नातक के लिए उर्दू गजल की अहमियत उक्त तीनों विषय में कुल 72 प्रतियोगी ने अपने अपने विचार पर अपना विचार रखा। इस प्रतियोगिता में कुल 5 जज रहे जिनकी अध्यक्षता बेनाम गिलानी ने की और संचालन तनवीर साकेत ने कि । इस अवसर पर स्कूल के छात्रों एवं कॉलेज के शिक्षकों, दर्शकों तथा जिले में पदस्थापित सभी उर्दू कर्मी एवं वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

Other Important News