मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एस. यू. कॉलेज, हिलसा, नालन्दा में एनएसएस द्वारा “Voter Awareness Selfie Point” की स्थापना…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: लोकतांत्रिक परंपराओं को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत एस० यू० कॉलेज, हिलसा, नालन्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक विशेष “Voter Awareness Selfie Point” की स्थापना की गई। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों एवं युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करना है।
महाविद्यालय परिसर में स्थापित यह सेल्फी प्वाइंट छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। विद्यार्थी उत्साहपूर्वक यहां आकर “सेल्फी विद अवेयरनेस”, “Vote for Nation”, और “मेरा वोट – मेरा अधिकार” जैसे स्लोगन के साथ तस्वीरें ले रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट कर अपने साथियों को भी जागरूक करने का संदेश दे रहे हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि –
“लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग जिम्मेदारीपूर्वक करेगा। युवाओं को आगे आकर मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए, क्योंकि आज का युवा ही आने वाले भारत का भविष्य है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल जागरूकता फैलाते हैं बल्कि समाज में सकारात्मक सोच का संचार भी करते हैं।”
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पिंकी कुमारी ने कहा कि –
“एनएसएस का उद्देश्य समाज में सेवा, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। मतदाता जागरूकता अभियान इसी दिशा में एक सशक्त कदम है। इस ‘Voter Awareness Selfie Point’ के माध्यम से हम युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि वोट सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमारे स्वयंसेवक लगातार कॉलेज के छात्रों को मतदान प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं।”
डॉ. पिंकी कुमारी ने यह भी बताया कि एनएसएस इकाई द्वारा बीते दिनों में निबंध प्रतियोगिता’ और ‘पोस्टर प्रदर्शनी’ जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया था, ताकि यह अभियान अधिक व्यापक स्तर पर प्रभावी हो सके।
इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ-साथ कॉलेज के कई शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे, बल्कि अपने परिवार, मित्रों एवं समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में “सेल्फी प्वाइंट” पर छात्रों ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाईं और “सेल्फी के साथ संकल्प – करेंगे मतदान”, “युवा जागे, देश आगे”, जैसे नारों से कॉलेज परिसर गूंज उठा।
