October 19, 2024

ख़बरें टी वी : डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर मुकाबला करना होगा , सतर्क रहना ही सही होगा डेंगू का उपाय – भैया अजित… जानिए पूरी ख़बर

 

डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर मुकाबला करना होगा , सतर्क रहना ही सही होगा डेंगू का उपाय – भैया अजित

 

 

 

  ख़बरें टी वी : 9334598481 : आदित्य की रिपोर्ट :   डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए नगर पंचायत सिलाव के द्वारा सृजन के कलाकारों ने सिलाव के विभिन्न वार्ड जैसे वार्ड नं -4,5,6,7,8,तथा 9 में कुम्हार टोली,खाड़ी कुआं, लाला गली,अम्बेडकर नगर बाईपास,अंबेडकर नगर सामुदायिक भवन,मितमा मांझी टोला, प्राथमिक विद्यालय मितमा,खोजागाछी तथा उदन बिगहा में कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से लोगो के जागरूक किया।

 

 

कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से लोगो को खूब झुमाया तथा डेंगू से बचने के उपाय एवम रोकथाम के तरीके बताए।मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने कहा कि सिलाव में डेंगू के बढ़ते बीमारी को रोकने के लिए हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना होगा यानी हमे अपने आस पास के परिवेश को साफ सफाई पर ध्यान देना होगा कूलर, छत पर पड़े कूड़ा करकट, टायर आदि में जमे पानी को हटाना होगा क्योंकि इसी पानी मे डेंगू पनपता है जमा नाली के गंदे पानी का बहाव होना चाहिए हमे अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए साफ सफाई के साथ साथ मच्छर अगरबत्ती,गुड़नाईट, एवम मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए जागरूकता ही बचाव है सर दर्द,बदन दर्द बुखार, मांसपेशियों एवम जोड़ो में दर्द,मन मिचलाना, उल्टी होना त्वचा पे लाल धब्बे,आदि प्रमुख लक्षण है ।

 

 

हमे तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए तथा प्रतिरोध क्षमता एवम घरेलू उपचार के लिए कीवी फल,अनार का दाना,गिलोय, पपीता का पत्ता, नारियल पानी का उपयोग करना चाहिए।ब्लीचिंग पाउडर, डी डी टी का छिड़काव होना चाहिए। डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर लड़ना होगा डेंगू हारेगा हम जीतेंगे।

 

 

Other Important News