November 24, 2024

ख़बरें टी वी : हथियार से लैश अपराधी घूम रहे थे बाईपास पर नालंदा पुलिस को मिली भनक और हत्थे चढ़े नालंदा पुलिस के, लोडेड कट्टा के साथ तीन अपराधी हुए गिरफ्तार….  जानिए पूरी ख़बर

 

हथियार से लैश अपराधी घूम रहे थे बाईपास पर, नालंदा पुलिस को मिली भनक और हत्थे चढ़े नालंदा पुलिस के, लोडेड कट्टा के साथ तीन अपराधी हुए गिरफ्तार….

 

 

 

ख़बरें टी वी 9334598481 : डेस्क रिपोर्ट : आज थानाध्यक्ष दीपनगर को सूचना प्राप्त हुई की बाहर के कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर पुलिस लाईन के सामने मुख्य सड़क के आसपास है । सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए ततक्षण पुलिस बलों के साथ वहाँ पहुँच गये । पुलिस के पहुंचते ही पुलिस के गाड़ी को देखकर अपराधकर्मी भागने का प्रयास करने लगे जिसे घेरा बंदी कर एवं खदेड़कर कुल तीन अपराधकर्मियों को पकड़ा गया जिसमें 1 . संतोष कुमार उम्र 24 वर्ष पे ० – सुरेश यादव , 2.छोटू कुमार उम्र 20 वर्ष पे0- स्व ० कैलाश तांती दोनों साकिन – बंगालीपर , थाना- शेखपुरा एवं 3. संतोष कुमार उम्र 35 वर्ष पे ० – सुधीर यादव , साकिन – डीह कुसुम्मा , थाना – कोरमा , सभी जिला शेखपुरा के पास दो लोडेड देशी कट्टा , एक मिस फायर कारतूस , तीन जिंदा कारतूस , दो पुराना मोबाईल ( एक रीयल मी का एवं एक विभो कम्पनी का ) एवं एक लाल रंग का पुराना आल्टो कार रजि ० नम्बर BR52A – 8777 बरामद हुआ है ।

 

 

पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि सभी शेखपुरा जिला के है एवं अपने संबंधी जितेन्द्र याद व का मारपीट में सहयोग करने के लिए शेखपुरा जिले से आये थे। जिसे मौके वारदात पर दीपनगर पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया । दीपनगर पुलिस के इस कार्रवाई से बड़ी घटनाओं को रोका जा सका । इस संबंध में दीपनगर थाना काण्ड संख्या – 417 / 22 दिनांक- 10.09.22 धारा- 25 ( 1B ) a / 26 / 35 Arms Act दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 1. संतोष कुमार उम्र 24 वर्ष पे0- सुरेश यादव , 2. छोटू कुमार उम्र 20 वर्ष पे ० स्व ० कैलाश तांती दोनों साकिन – बंगाली पर , थाना- शेखपुरा , 3. संतोष कुमार उम्र 35 वर्ष पे ० – सुधीर यादव , साकिन – डीह कुसुम्मा , थाना- कोरमा , सभी जिला – शेखपुरा

 

 

 

 

 बरामद सामान : 1. दो लोडेड देशी कट्टा ,
2. एक मिस फायर कारतूस
3. तीन जिंदा कारतूस
4. दो पुराना मोबाईल ( एक रीयल मी का एवं एक विभो कम्पनी का )
5. एक लाल रंग का पुराना आल्टो कार रजि ० नम्बर BR52A – 8777

टीम के सदस्यगण : 1. डॉ ० मो ० शिब्ली नोमानी , अनु ० पु ० पदा ० सदर , बिहाशरीफ , नालंदा ।
2. पु ० अ ० नि ० सुनिल कुमार जायसवाल , थानाध्यक्ष दीपनगर थाना
3. स ० अ ० नि ० राजेश रंजन कुमार ,
4. सिपाही- 804 अर्जुन कुमार 5. सिपाही- 775 अनुराग कुमार 6. चौकीदार 6/6 महेन्द्र यादव एवं अन्य कर्मी

Other Important News