बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के अवसर पर सोगरा +2 उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ में आयोजित हुआ स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी कार्यक्रम…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के अवसर पर सोगरा +2 उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ में आयोजित हुआ स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी कार्यक्रम।
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप (SVEEP – Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत सोगरा +2 उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ से श्रम कल्याण मैदान तक आईसीडीएस एवं जीविका के तत्वाधान में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं , जीविका दीदी,स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रभात फेरी के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लेकर प्रेरणादायक नारों के माध्यम से आम नागरिकों को आगामी 6 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु जागरूक किया।
प्रभात फेरी के माध्यम से 6 नवंबर को मतदान करने हेतु आम मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा ।
युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान।
आओ मिलकर अलख जगाएँ, शत-प्रतिशत मतदान कराएँ।
भारत देश महान है, करना सबको मतदान है।
उम्र अठारह पूरी है, मतदान करना बहुत जरूरी है।
अपनी सबकी जिम्मेदारी है, आम चुनाव की तैयारी है।
मतदान हमारा अधिकार है, इससे बनती सरकार है।
सरकार बनाना आता है, क्योंकि हम मतदाता हैं।
नागरिकों की है पहचान, सबसे पहले मत का दान।
आओ चुनावी महापर्व मनाएँ, लोकतंत्र को महान बनाएँ।
दबाव और लालच में नहीं आना है, अबकी बार 100% मत कराना है।
चाहे जो भी हो मजबूरी, वोट देना बहुत जरूरी।
हमने मन में ठाना है, वोटिंग करने जाना है।
पहले मतदान, फिर जलपान।
प्रभात फेरी में प्रतिभागियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, क्योंकि प्रत्येक मत लोकतंत्र को सशक्त बनाता है। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा जनमानस से यह अपील की गई कि 6 नवम्बर को भय, लोभ और प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान केंद्रों पर पहुँचें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे कि “पहले मतदान, फिर जलपान” – यही एक सच्चे नागरिक का कर्तव्य है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना, लोकतंत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी का बोध कराना एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना था।
प्रभात फेरी के दौरान यह संदेश दिया गया कि मतदान केवल अधिकार नहीं ,बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, सीडीपीओ सेविका, सहायिका सहित भारी तादाद में जीविका दीदीयां, महिलाएं आदि उपस्थित थे ।
