ख़बरें टी वी : नालंदा जिला के मुख्यालय बिहार शरीफ के सोहसराय थाना इलाके में sdpi के प्रदेश अध्यक्ष मो शमीम अख्तर के घर एन आई ने की छापेमारी, नहीं लगा कुछ भी हाथ खाली हाथ लौटना पड़ा… जानिए पूरी ख़बर
नालंदा जिला के मुख्यालय बिहार शरीफ के सोहसराय थाना इलाके में sdpi के प्रदेश अध्यक्ष मो शमीम अख्तर के घर एन आई ने की छापेमारी, नहीं लगा कुछ भी हाथ खाली हाथ लौटना पड़ा…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : डेस्क रिपोर्ट :;बिहार के दर्जनों ठिकानों पर फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल में गुरुवार को एनआईए की छापेमारी चल रही है. राजधानी पटना के फुलवारी के अलावा नालंदा में एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सोहसराय थाना क्षेत्र खासगंज मोहल्ला निवासी शमीम अख़्तर, के अलावा दरभंगा, मधुबनी, अररिया, छपरा में भी छापेमारी चल रही है. आपको बता दें कि पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने खुफिया सूचना पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने वाले संगठन साथ ही PFI और SDPI के सदस्य मोहम्मद जलालुद्दीन और पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट कांड के आरोपी अतहर परवेज को गिरफ्तार किया था……
2047 तक इंडिया इस्लामिक देश बनाने की योजना है. भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश के लिए इन लोगों ने 7 पेज का एक्शन प्लान बनाया था जिसमें लिखा था, 10% मुस्लिम साथ दे तो बहुसंख्यक घुटनों पर आ जाएंगे. उनकी योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दलित ओबीसी को अलग करने की थी. इस मामले में अब तक 8 संदिग्ध गिरफ्तार हो चुके है.
अब 18 लोगों की एनआईए को तलाश है. अब तक मोहम्मद जलालुद्दीन, अतहर परवेज, अरमान मलिक, ताहिर अहमद, शब्बिर मलिक, शमीम अख्तर और इलियास ताहिर उर्फ मरगूब को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से तीन की पहले गिरफ्तारी हुई थी और जांच के दौरान और चार लोगों को पकड़ा गया था।