November 24, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने लोक शिकायत निवारण,ई-कॉम्पलयंस, सी पी ग्राम,शास्ति अधिरोपित, परिवादों के ससमय निष्पादन इत्यादि की समीक्षा की…. जानिए पूरी ख़बर

आज नालंदा जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने लोक शिकायत निवारण,ई-कॉम्पलयंस, सी पी ग्राम,शास्ति अधिरोपित, परिवादों के ससमय निष्पादन इत्यादि की समीक्षा की…..

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : डेस्क टीम के साथ पंकज कुमार की रिपोर्ट : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-प्रथम अपीलीय प्राधिकार नालन्दा के स्तर पर कुल *153* वाद सुनबाई हेतु लंबित पाए गए।
उनके स्तर से विगत 60 दिनों से अधिक 16 मामले तथा सुनवाई हेतु विस्तारित 16 मामले बताए गए।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर पर कुल *157* मामले लंबित बताए गए।
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिहारशरीफ के स्तर पर सुनवाई हेतु कुल *387* मामले लंबित बताये गए।
उनके स्तर से 16 मामले विस्तारित के बताए गए।
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर के स्तर पर सुनवाई हेतु कुल *170* मामले लंबित सहित कुल *173* मामले लंबित पाए गए।
इसी प्रकार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हिलसा के स्तर पर सुनवाई हेतु कुल *325* मामले सहित कुल *338* मामले लंबित पाए गए।
प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु कुल *22* मामले लंबित पाए गए।
आर टी पी एस की समीक्षा में पाया गया कि नालन्दा जुलाई माह तक बिहार में 7वें पायदान पर रहा।जिला पदाधिकारी ने तत्काल प्रमाण पत्रों के सत्यापन शत-प्रतिशत ससमय करने का निदेश दिया।
शास्ति बसूली में तेजी लाने के भी निदेश दिये गए।
जिला पदाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिला पदाधिकारी को प्रप्त लोगों की शिकायतों की जांच हेतु उन्हें भेजे गए आवेदनों के अनुपालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें।

Other Important News